विकास खण्ड छुईखदान के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित करने के लिए युवा ग्रुप संस्था छुईखदान के
तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कोई स्वयं सेवी संस्था के पहल पर शिक्षकों के सम्मान में अपने तरह का पहला कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शिक्षकों की सहभागिता बढ़ चढ़ कर रही। कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल छुईखदान के सभा हाल के 300के क्षमता के उपर शिक्षकों की उपस्थिति थी। उक्त कार्यक्रम माननीया विधायिका श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार के अध्यक्षता एवं श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया अध्यक्ष नगर पंचायत छुईखदान के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ युवा ग्रुप संस्था छुईखदान के अध्यक्ष श्री शरद वैष्णव के स्वागत भाषण से हुआ। कार्यक्रम के संबोधन में श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया के द्वारा युवा संस्था छुईखदान के गठन का उद्देश्य रक्तदान युवा शक्ति का सदोपयोग एवं सामाजिक उत्थान में लगे शासकीय सेवकों को प्रोत्साहन सम्मान करने की जिम्मेदारी उठाने पर साधूवाद ज्ञापित करी । विशिष्ट अतिथि बतौर श्री मोतीलाल जंघेल जी द्वारा वर्तमान परिवेश में शिक्षको की जिम्मेदारी बढ़ने एवं उसे सहर्ष पूर्ण किये जाने पर खुशी जताई गई। विधायक प्रतिनिधि बतौर उपस्थित निलांबर वर्मा द्वारा शिक्षकों के समस्याओं से स्वयं और मुख्यमंत्री महोदय का अवगत होना तथा उसे अगले पंचवर्षीय में निश्चित ही निराकरण होने की संभावना बताया गया ।
इस कार्यक्रम सभा में वरिष्ठ शिक्षकों में सेवानिवृत्त प्राचार्य श्रीमती भारती रजक ,प्राचार्य मोजेस मेडम, बीआरसी श्री सतिश श्रीवास्तव, पीताम्बर सिंह राजपूत एवंक्षसभी संकुलो के समन्वयक के साथ प्रधान पाठक शिक्षक एवम युवा ग्रुप संस्था के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डा सियाराम साहू व्याख्याता द्वारा किया गया।