November 20, 2024

संसद के सेंट्रल हॉल में PM Modi का संबोधन, कहा- टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचेगा भारत

भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ नए संसद भवन में आज से कामकाज शुरू होने जा रहा है। नए सदन भवन में दोपहर 1:15 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी, जबकि उसके एक घंटे बाद 2:15 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल भवन में अपने भाषण की शुरुआत गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओं के साथ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम नए संसद भवन में नए भविष्य का श्री गणेश करने जा रहे हैं। हम विकसित भारत का संकल्प एक बार फिर दोहराने के संकल्प और उसे पूरा करने के इरादे से नए भवन में जा रहे हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह भावुक पल है और यह हमें हमारे कर्तव्यों के प्रति प्रेरित भी कर रहा है।
  • प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने कहा 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण यहां किया था और हमारा सेंट्रल हॉल का गवाह रहा है। हमारी भावनाओं से सेंट्रल हॉल भरा हुआ है।
  • अपने संबोधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी संसद में 4,000 से ज्यादा बिल पास हुआ। मुस्लिम बहनों को यहीं से तीन तलाक से मुक्ति मिली। इसी संसद में ट्रांसजेडंर बिल भी पास हुआ।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 इसी संसद में हटाया गया। इसके बाद शांति की राह पर जम्मू कश्मीर चल रहा है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि वो पूरे भरोसो के साथ कह रहे हैं कि भारत की अर्थव्यस्था जल्द दुनिया की टॉप थ्री अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा।

मल्लिकार्जुन खड़के पंडित नेहरू, सरदार पटेल और आंबेडकर को किया याद

इससे पहले कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि इस ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में आज हम सभी भारत की संसद की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं। 1946 से 1949 तक इसी सेंट्रल हॉल में संविधान सभा की बैठक हुई थी। डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और बीआर अंबेडकर के योगदान को आज हम विनम्रता से आज भी याद करतें हैं।

इससे पहले आज सुबह पुराने संसद के सेंट्रल हॉल के सामने फोटो सेशन हुआ। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वाइंट ग्रुप फोटोग्राफी हुई। जानकारी के मुताबिक ग्रुप में तीन तरह की फोटोग्राफी की गई।  पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य मौजूद रहे। जबकि दूसरी फोटो में राज्यसभा सदस्य और तीसरी फोटो में लोकसभा के सांसद मौजूद रहे।