भाजपा के गढ़ को भेदते हुए कांग्रेस कामयाबी की ओर बढ़ाया कदम बड़े कनेरा के 21 युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश
कोंडागांव विधानसभा अंतर्गत बड़े कनेरा क्षेत्र को भाजपा का गढ़ कहा जाता है आज कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में विधायक की भूमिका में जब से मोहन मरकाम हैं छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं चाहे युवाओं की बात हो किसानों की बात हो या महिलाओं की बात, सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार भूपेश बघेल की सरकार बहुत ही अच्छे ढंग से संपूर्ण प्रदेश को संवारने का काम कर रही है आज कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र का कोई ऐसा गांव विकास से अछुता नहीं है। बड़े कनेरा के 21 युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीति भूपेश सरकार के कार्य मोहन मरकाम के व्यवहार सह कार्य शैली से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया है नवप्रवेशी कांग्रेसी युवाओं में कुछ युवा भाजपा समर्थित परिवार से संबंध रखते हैं। नवप्रवेशियों ने कहा क्षेत्र का विकास मोहन मरकाम के अलावा दूसरा कोई कर नहीं सकता मोहन मरकाम क्षेत्र के लिए विकास पुरुष हैं हम जब से देख रहे हैं मोहन मरकाम लगातार दौरा कर कर गांव-गांव विकास की गति को बढ़ा रहे हैं आने वाले समय में पुनः मोहन मरकाम को विधायक बनाएंगे व छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकारी स्थापित करेंगे।मोहन मरकाम के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दिवान, विधायक प्रतिनिधि जेपी यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन शाकम्भरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल मंडल अध्यक्ष नंदू दिवान गोकुल मानिकपुरी युवा नेता सतीश नेताम की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश करने वालों में प्रकाश कश्यप, तुलुराम यादव, फिरतु राम,तिरित राम,संतोष, अशोक, मनीष, नितेश, प्रकाश यादव, बलराम, वेद पटेल, कुलेश्वर, मंगेश कश्यप, पंचराम यादव, दिनेश, जयलाल, गोवर्धन, मदनलाल चौहान, कैलास, मन्नुराम कश्यप शामिल हैं नवप्रवेशी सभी युवा बड़ेकनेरा निवासी हैं।