November 21, 2024

नादोत्सव 2024 जैन भवन सेक्टर 6 में में भरतनाट्यम की भव्य प्रस्तुति के जैन मिलन के स्वर्णिम जयंती समारोह में प्रतियोगियों ने दिया

===. भिलाई जैन मिलन के द्वारा संचालित जैन कला केंद्र के.स्वर्णिम जयंती . महोत्सव में. नादोत्सव 2024
के आयोजन में जैन भवन सेक्टर 6 भिलाई में आज मां सरस्वती की वंदना मंगलदीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल जी के साथ
आचार्य विद्यासागर महाराज जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संध्या मदन मोहन ने जैन मिलन जैन ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया

इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने संचालन में कहा कि जैन मिलन के द्वारा आयोजित जैन कला केंद्र जो खैरागढ़ संगीत विद्यालय के माध्यम से जुड़ा हुआ है और
जहां विगत 50 वर्षों से संगीत के विद्यार्थियों द्वारा प्रशिक्षण लेकर दुर्ग भिलाई के विद्यार्थियों द्वारा जैन मिलन का नाम दुर्ग जिले सहित प्रदेश में संगीत एवं कला का प्रशिक्षण लेकर नाम रोशन कर रहे हैं
मैं इस आयोजन के लिए जैन मिलन. जैन ट्रस्ट
और भिलाई जैन समाज के सभी समाजसेवियों का दिल से अभिवादन करते हुए

इस कार्यक्रम की सराहना करता हूं 50 वर्षों के लंबे अवधि से इस संगीत कला एवं प्रशिक्षण केंद्र का संचालन करना अपने आप में काबिले तारीफ है
आज धीरज बाकलीवाल का अभिनंदन जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन ऋषभ जैन उपाध्यक्ष कमल जैन
मंत्री संजय चतुर
संगठन एवं प्रचार प्रचार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल, भागचंद जैन
संजीव जैन अनुपम जैन राजेश जैन कला केंद्र के प्रिंसिपल कीर्ति व्यास, श्री हरिहर ठाकुर आदि ने केसर का तिलक लगाकर शॉल पहनते हुए
अभिनंदन किया प्रदीप जैन बाकलीवाल ने जानकारी दिया कि आज गौरवशाली उपस्थिति के मध्य जैन भवन में भरतनाट्यम के प्रतियोगी अपने परिजनों के साथ यहां अपनी प्रस्तुति देने शामिल हुए हैं आज धीरज बाकलीवाल ने मंदिर जी के मंगल दर्शन पूजन भी किया

इस अवसर पर श्रीमती संध्या मदन मोहन का स्वागत जैन महिला क्लब की सदस्यों ने शॉल. पहनाकर ,
श्रीफल देकर किया
महिला महाविद्यालय के संध्या मदन मोहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित ही जैन मिलन और जैन कला केंद्र के द्वारा यहां पर जो आज सभी समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधते हुए
बगैर किसी भेदभाव के जो संगीत और शिक्षा का आयाम जैन कला केंद्र के माध्यम से यहां के गुरु जनों द्वारा दिया जा रहा है
आज जो हमारा समाज बिखर रहा है उसको एक सूत्र में बांधने का यह एक. बहुत ही सराहनी कार्य है

और मुझे जानकर बहुत प्रसन्नता हो रही की बहुत ही संयम के साथ और शांति के साथ इतना बड़ा मंच
यहां के कलाकारों को जैन समाज , जैन मिलन ने दिया है
इसके लिए मैं जैन मिलन को बधाई देता हूं ,
की सभी निर्णयको मैं साधुवाद
करती हूं कि हूं की आप लोगों को इन प्रतियोगी के लिए निर्णय लेने में पसीने छूट गए होंगे,
लेकिन आप लोग बहुत अच्छे से इस आयोजन का संचालन कर रहे हैं कल का आयोजन अति विशिष्ट जनों के उपस्थिति में पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो या कामना में करती हूं
लेकिन आज मुझे बहुत अच्छा लगा की इतनी बड़ी तादाद में यहां प्रतियोगी ने भाग लेकर भारतीय संस्कृति को एक नया आयाम संगीत और कलॉ के माध्यम से
देते हुए प्रदेश के अनेक क्षेत्रों से आए हुए प्रतियोगियों में अपनी कला का आकर्षक प्रस्तुति देते हुए
स्वर वाद्य और कत्थक एवं भरतनाट्यम का प्रशिक्षण विद्यार्थी प्राप्त कर रहे हैं. और मैं लगातार 14 तारीख से 16 तारीख तक इस आयोजन को अपने व्हाट्सएप के माध्यम से यहां की प्रस्तुति को देख रही थी

आने वाले दिनों में जैन कला केंद्र के माध्यम से अपनी नई उपलब्धि प्रस्तुत करेंगे और विस्तार रूप मैं भिलाई का नाम रोशन करेंगे मैं सभी पदाधिकारी को इस कार्य के लिए अपनी बधाइयां प्रेषित करती हूं आज भरतनाट्यम में पांच ग्रुप डांस के साथ लगभग 14 प्रतिभागियों ने अपनी भरतनाट्यम की भव्य प्रस्तुति प्रतियोगिता में दी

दिनांक 17 नवंबर को स्वर्णिम जयंती का आयोजन. के समापन समारोह प्रातः 10:00 बजे छत्तीसगढ़ शासन प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं श्रीमान विजय बघेल जी . पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल जी एवं जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों और विशिष्ट अतिथियों के कर कमरों द्वारा नादोत्सव उत्सव में विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण दिया जाएगा एवं पद्मश्री से सम्मानित अंचल के सामान्य जनों का भी सम्मान जैन मिलन द्वारा किया जाएगा
जैन मिलन द्वारा दीपावली मिलन का आयोजन मिलन भोज के साथ किया जाएगा
अध्यक्ष मुकेश जैन मंत्री संजय चतुर और समिति सदस्यों ने जैन समाज के सभी समितियां को इस आयोजन में प्रतिभागियों का मनोबल और उत्साह बढ़ाने के लिए आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किए हैं .

संगठन एवं प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल
भागचंद जैन
प्रचार प्रसार