छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में आज भी होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी बीते कल से मानसून सक्रीय हुआ है। मानसून के सक्रीय होने से दोनों प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज भी दोनों प्रदेशों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।
अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो 21-22 सितंबर को बादल छाने और हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान कुछ जगहों पर पेड़ टूटने की घटनाएं भी हो सकती हैं। इसके बाद 23 सितंबर से मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने निकालेगी।
मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस देखते हुए प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिन जिलों में तेज बरसात की आशंका जताई गई है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली हैं। इनके अलावा वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर में अलर्ट,बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर को भी अलर्ट पर रखा गया है।