मुंगेली लोरमी लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर उपसंचालक एटीआर से मिला संघ प्रतिनिधि मण्डल
छ.ग.लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव एवं मुंगेली जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की विगत 4 माह की लंबित वेतन भुगतान एवं अन्य मांगो को लेकर उपसंचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी से मिला। संघ के प्रांतीय सचिव एवं मुंगेली जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने बताया कि वर्तमान में तीज त्यौहार के अवसर है आगामी समय में नवरात्रि का पावन पर्व एवं दशहरा का त्यौहार आने वाला है ऐसे समय में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण परिवार चलाने के लिए आर्थिक एवं मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।संघ द्धारा अनुरोध किया गया है कि अविलंब वेतन प्रदान किया जावे।साथ ही वायरलेस आपरेटर, बेरियर गार्ड एवं सुरक्षा श्रमिकों को वर्दी, जूता, रैनकोट, पानीबाटल, बैग इत्यादि सामाग्री वितरण करने, 4000 चार हजार श्रमिक सम्मान राशि हेतु सभी कर्मचारियों की जानकारी भेजने, सुरही वनपरिक्षेत्र अंतर्गत राजक में हैण्ड पंप की सुविधा ,कुशल दर पर वेतन भुगतान,पीएफ कटौती आदि के संबंध में उपसंचालक का ध्यानाकर्षण कराया गया। उपसंचालक द्धारा बताया गया कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक लंबित वेतन भुगतान हो जावेगा।श्रम सम्मान राशि हेतु सभी कर्मचारियों की जानकारी भेजी गयी। कर्मचारियों को वर्दी सहित अन्य सामग्री प्रदान की जावेगी साथ ही संघ द्धारा रखे गये अन्य मांग पर उचित कार्यवाही किया जावेगा।संघ प्रतिनिधि मण्डल में जिला महामंत्री विरेन्द्र सिंह राजपूत, कपिल नारायण साकत, मानसिंह मश्रराम, गीताराम साकत, अंजोर सिंह बैगा, गजानंद यादव,शत्रुहन पनरिया, कुलदीप यादव, शिवकुमार साकत, उमाशंकर साकत, सतीष सोनवानी, दिलहरण श्याम, शिवशंकर सोनवानी, मानसिंह नेताम,मनोज, संजय एक्का, धर्मेंद्र यादव शामिल थे।