November 19, 2024

गौरेला पेंड्रा मरवाही : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

सभी धान उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन के निर्देश

          गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 सितंबर 2023/खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने बैठक ली। एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय गौरेला के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी 1 नवंबर से धान खरीदी प्रस्तावित है। इसे ध्यान में रखते हुए अभी से सभी सहकारी समितियों जहां धान उपार्जन केंद्र बनाए गए है, का भौतिक सत्यापन करें। उन्होने केंद्रों की रंगाई-पुताई, पहुंच मार्गों की मरम्मत, शेड, पेयजल, बारदानों की उपलब्धता, तराजू, कांटा-बांट आदि सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने कहा। 
           कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष किसानों की सुविधा के लिए धान बेचने हेतु नॉमिनी की व्यवस्था की गई है। यदि किसी कारणवश किसान द्वारा धान विक्रय हेतु स्वयं उपस्थित नहीं हो सकने की स्थिति में उनके द्वारा नामित व्यक्ति धान बेच सकेगे। इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने परिवार एवं रिश्तेदार को आधार नंबर के साथ पंजीयन कराना होगा। अभी पंजीयन की कार्यवाही चल रही है। इस वर्ष धान खरीदी में पारदर्शी सुधार के लिए बायोमेट्रिक आधारित खरीदी प्रणाली भी लागू की जा रही है। कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारियों के तहत समिति वार किसानों की संख्या के अनुसार धान खरीदी हेतु दिन, तारीख तय कर शेड्यूल बनाकर टोकन काटने के बारे में भी बताया। उन्होंने टोकन जारी करने के पहले पटवारियों से गिरदावरी, फसल कटाई, प्राकृतिक आपदा आदि का सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। 
            बैठक में प्रस्तुतीकरण के जरिए ऑनलाइन फार्म भरने के लिए तकनीकी पहलुओं की जानकारी देने के साथ ही आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान उपार्जन हेतु ऑनलाइन सोसाइटी मॉड्यूल एवं फूड कंट्रोल मॉड्यूल के संबंध में समिति प्रबंधकों एवं ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में उप संचालक कृषि श्री सत्यजीत कंवर, जिला विपणन अधिकारी श्री रमेश लहरे, सहायक पंजीयक सहकारिता श्री उत्तम कौशिक, खाद्य अधिकारी श्रीमती श्वेता अग्रवाल, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री धनंजय मदनकर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री विनय साहू सहित सभी समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।