जुनवानी हाउसिंग बोर्ड के घरों में घुसा पानी, निगम व हाउसिंग बोर्ड के अफसर रहे नदारत
भिलाई। नगर निगम वार्ड 1 जुनवानी में स्थित छग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आज सुबह 4 बजे से तेज बारिश के कारण निचले घरों में पानी घुस गया। लोगों के चार पहिया व दो पहिया वाहन डूब गए। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को चाहिए कि जिस तरह वे मकान खरीदी बिक्री का प्रचार प्रसार करते है। और लोगों को छग सरकार की इस योजना का लाभ लेने कहते है। लेकिन आज घरों में और सड़कों में पानी भर जाने से हाउसिंग बोर्ड के अफसरों की पोल खुल गई। यहां पर दो से तीन तल्ला तक के मकान बने हुए है। लेकिन सबसे ज्यादा तकलीफ निचे रहने वाले रहवासियों को घरों के अंदर पानी घुस जाने से व सड़कों में डबरी बन जाने से भारी मशक्कत का सामना हाउसिंग बोर्ड के इस कॉलोनी में रहने वालों लोगों को करना पड़ा।
यहा ये बताना लाजमि होगा कि सिवरेज लाइन व नाला हाउसिंग बोर्ड के कॉलोनी के ठीक पीछे बह रहा है जिसकी किसी भी तरह की मॉनिटरिंग न ही निगम करता है और न ही हाउसिंग बोर्ड के अफसर। पानी की निकासी सही नही होने के कारण और नाली जाम होने के कारण भारी वर्षा होने के कारण लोगों को इस समस्यासे जूझना पड़ा। जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। स्थानीय निवासी सोमवार को जनदर्शन में कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचेगे।