November 19, 2024

भिलाई विस क्षेत्र में कांग्रेस व भाजपा के नेताओं का प्रचार वाहन तेजी से घूम रहा है…

दोनों ही दल अपने अपने पांच वर्षों में किए हुए विकास कार्यों व विफलताओं को गिना व बता रहे है

भिलाई। छग में जहां एक ओर चुनावी बिगुल की शुरूवात हो चुकी है। कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी व नेता लगातार अपने द्वारा किए गए पांच वर्षों के कार्यों को जनता को बताने के लिए प्रचार प्रसार का साधन एलईडी स्क्रीन व एलईडी गाडिय़ों के माध्यम से इन दिनों भिलाई नगर व वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा दिए है। चाहे बात करे युवा विधायक देवेन्द्र यादव की या फिर भाजपा की बदल के रहिबो का प्रचार वाहन कमल फूल का लगातार क्षेत्र में घूम रहा है जिसे आम जनता व मतदाता बखूबी देख रही है व समझ रही है। लेकिन इनके परिणाम प्रत्याशी घोषितहोने के बाद मतदान व मतगणना के दिन ही स्पष्ट होंगे।

लेकिन दीवारों में वाल राईटिंग सेलेकर एलईडी स्क्रीन व एलईडी चार पहियावाहन शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर देखा जा रहा है। पूर्व मंत्री व पानी वाले बाबा केनाम सेचर्चित प्रेमप्रकाश पाण्डेय भी कोई कसर अपने प्रचार प्रसार में नही छोड़ रहे है। चाहे टाउनशिप की ओवर ब्रिज की बात करे बीएसपी की दुकाने की बात करे। या फिर सुपेला व नेहरू नगर ,खुर्सीपार इत्यादी स्थानों पर युवा विधायक देवेन्द्र यादव व पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नारों व पांच वर्षो में कांग्रेसव भाजपा ने क्या काम किए उसे बताया और गिनाया जा रहाहै जिसे जनता अपनी नजरों से देख रही है। लेकिन मतदाता का चश्मा कांग्रेस व भाजपा किस ओर करवट लेगा ये समय के गर्भ में है।