November 19, 2024

मितानीन बहनों के कार्यों की प्रशंसा केबिनेट की बैठकों में भी होती है: मंत्री शिवकुमार डहरिया

तिजा तिहार के उपलक्ष्य में मितानीन बहनों को मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया सम्मानित

कोरोना काल में मितानीन बहनों का रहा है विशेष योगदान: मंत्री डॉ. डहरिया

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में मितानीने निभाती है बड़ी भूमिका: मंत्री शिवकुमार डहरिया

आरंग/ 23 सितंबर 20223/ राजश्री सद्भावना समिति तथा ब्लाक एवं शहर कांग्रेस कमेटी आरंग एवं युवा कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के सयुक्त तत्वाधान में स्थानीय कृषि उपज मंडी आरंग स्वास्थ्य पंचायत (मितानीन) सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया था। जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने मितानीन बहनों को तिजा तिहार के उपलक्ष्य में सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया। इस असवर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने मितानीन बहनों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में मितानीनों का विशेष योगदान रहा है। खासकर कोरोना काल में इनके द्वारा किये गये कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मितानीन बहनों ने अपने घर परिवार, बाल बच्चों की तथा स्वयं के जान की परवाह न करते हुए लाखों ग्रामीणों कोरोना की दवाई पहुुुुुचाकर उनकी जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। यें ग्रामीण क्षेत्रों में चौबीसों घंटे सेवा के लिये तत्पर रहती हैं। गर्भवती महिलाओं को, कुपोषित बच्चों को तथा अन्य बिमारियों से ग्रसीत मरिजों को स्वास्थ्य केन्द्रों में तक पहुचाकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का काम भी मितानीन बहनें ही करती है। आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार आया है जिसका श्रेय मितानीनों भी जाता है। आगे मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मितानीन बहनों के कार्यों की प्रशंसा तो हमारे कांग्रेस सरकार की केबिनेट की बैठकों में भी होती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी मिनानीन बहनों के कार्यों से खासे प्रभावित हैं तथा उन्होनें भी कई अवसर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनकी कार्यों की प्रशंसा की है। मितानीनों के कार्यो को देखते हुवे कांग्रेस की भूपेश सरकार ने मितानीन दीदीयों के मानदेय में प्रतिमाह 2200/- रूपये की बढ़ोत्तरी किया है। उसी प्रकार मास्टर ट्रेनरों के मानदेय में प्रतिदिन 100/- के हिसाब से महिने में 2500 रूपये की बढ़ोत्तरी करके मितानीनों को सम्मानित करने का काम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने किया है। आगे इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने मितानीन दीदीयों को उनके कार्यों के लिये बधाई एवं शुभकानाएं भी दिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजश्री सद्भावना समिति के अध्यक्ष व सदस्य प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति, प्रभारी अ.जा.विभाग एवं प्रदेश महिला कांग्रेस श्रीमती शकुन डहरिया ने किया। उन्होंने मितनीन दीदीयों को उनके स्वास्थ्य सेवा में विशेष योगदान के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उन्हें सम्मानित कर सम्‍बोधित भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष ज.पं. आरंग, चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नपा. आरंग, हेमलता डुमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष ज.पं. आरंग, जिला पंचायत सदस्यगण दुर्गा राय, अनिता थानसिंग साहू, केशरी मोहन साहू, माखन कुर्रे, द्वारिका साहू संचालक अपेक्स बैंक, देवनाथ साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी आरंग, ओमप्रकाश साहू पूर्व अध्यक्ष नपा. मंदिरहसौद, आजूराम वंशे पूर्व अध्यक्ष नपा. समोदा, रविशंकर धीवर पूर्व नपा. अध्यक्ष चंदखुरी, के.के. चन्द्राकर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति आरंग, भूषण साहू अध्यक्ष अपिव. जिला कांग्रेस रायपुर ग्रामीण, दिनेश सिंह ठाकुर महामंत्री जिला कांग्रेस मंच पर उपस्थित थे। इन्होंने ने भी मितनीनों को सम्बोधित कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस आरंग, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नपा.आरंग, शरद गुप्ता, दीपक चन्द्राकर, राममोहन लोधी, मंगलमूर्ति अग्रवाल, उपेन्द्र साहू, भरत लोधी, राजेश्वरी साहू, नेहरू डांडे सरपंच, लक्ष्मीनारायण लोधी, भीम जलक्षत्री, मोहेन्द्र साहू, प्रीति मिश्रा, बसंती साहू, हेमबाई कुर्रे, योगेन्द्र बबलू चन्द्राकर, पोषण साहू, जितेन्द्र शर्मा, छन्नू यादव, शुभांशू साहू, अजीत कोशले, मनीष चन्द्राकर, खेमेश्वरी साहू, निर्मला डहर्जी, गीता निषाद, नवीना साहू, पुष्पा साहू, रूखमणी चन्द्राकर, अन्नपूर्णा चन्द्राकर, भूनेश्वरी गायकवाड़, चमेली विश्वकर्मा, दीप्ती कन्नौजे, दुर्गा सोनवानी, किरण घृतलहरे, कुसुम कोसरिया, माधुरी साहू, प्रमीला माण्डले, भुनेश्वरी साहू, संतोषी बघेल, सरोज चन्द्राकर, सरोजनी साहू, तरूणलता साहू, तेजबाई गेण्डरे, उर्मीला चन्द्राकर, बिमला पटेल, चन्द्रवती मानिकपुरी, दुलौरिन नवरंगे, द्रौपती साहू, वन्दनी कन्नौजे, भोगेश्वरी मानिकपुरी, सावित्री मारकण्डे सहित लगभग 600 मितानीन बहनें उपस्थित थीं।