November 19, 2024

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को रहेंगे कोंडागांव जिले के प्रवास पर 403 करोड़ रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की देंगे सौगात131 करोड़ रुपए से अधिक के 5293 कार्यों का करेंगे लोकार्पण259 करोड़ रुपए के 813 कार्यों का करेंगे शिलान्यासहितग्राहियों को 13 करोड़ रुपए से अधिक राशि का चेक करेंगे वितरित246 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

कोंडागांव में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 24 अक्टूबर को कोंडागांव जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लायब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। वे जिलावासियों को 403 करोड़ 68 लाख रुपए के 6108 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनमें 131 करोड़ 4 लाख रुपए के 5293 कार्यों का लोकार्पण, 259 करोड़ 57 लाख रुपए के 813 कार्यों का भूमिपूजन और 2 योजनाओं में 13 करोड़ 06 लाख रुपए के राशि का वितरण शामिल है।
मुख्यमंत्री बघेल रविवार को विकास नगर स्टेडियम में आयोजित आमसभा में लोक निर्माण विभाग के सात करोड़ 32 लाख 88 हजार रुपए के दो कार्यों का लोकार्पण और 74 करोड़ 52 लाख 31 हजार रुपए के 26 कार्यों का भूमिपूजन, सेतु निर्माण विभाग के 15 करोड़ 28 लाख रुपए के एक कार्य का लोर्कापण, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 1 करोड़ एक लाख रुपए के 5 कार्यों का लोकार्पण 3 करोड़ 35 लाख रुपए के 7 कार्यों का भूमिपूजन, जिला निर्माण समिति के 16 करोड़ 53 लाख 52 हजार रुपए के 39 कार्यों का लोकार्पण, 1 करोड़ 36 लाख रुपए के 18 कार्यों का भूमिपूजन, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 26 करोड़ 3 लाख रुपए के 24 कार्यों का लोकार्पण, 24 करोड़ 23 लाख 66 हजार रुपए के 18 कार्यों का भूमिपूजन, नगर पालिका कोंडागांव में 6 करोड़ 53 लाख 81 हजार रुपए के एक कार्य का लोकार्पण, 91 करोड़ 43 लाख रुपए के 2 कार्यों का भूमिपूजन, नगर पंचायत फरसगांव में 29 लाख रुपए के एक विकास कार्य का लोकार्पण, 4 करोड़ 97 लाख रुपए के 46 कार्यों का भूमिपूजन, आदिम जाति कल्याण विभाग के 2 करोड़ 48 लाख 74 हजार रुपए के 30 कार्यों का लोकार्पण, 1 करोड़ 91 लाख 51 हजार रुपए के 1 कार्य का भूमिपूजन, क्रेडा के 3 करोड़ 72 लाख रुपए के 2 कार्यों का भूमिपूजन, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड 2 करोड़ 42 लाख रुपए के 5 कार्यों का भूमिपूजन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 31 करोड़ 34 लाख रुपए के 5164 कार्यों का लोकार्पण, 28 करोड़ 76 लाख रुपए के 662 कार्यों का भूमिपूजन, वन विभाग में 4 करोड़ 66 लाख 84 हजार रुपए के 10 कार्यों का लोकार्पण, स्वास्थ्य विभाग के 2 करोड़ 21 लाख रुपए के 15 कार्यों लोकार्पण और छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कंपनी में 9 करोड़ 1 लाख रुपए के चार कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
इन कार्यों में कोण्डागांव में का 02 करोड़ की लागत से निर्मित आदिवासी विश्रामगृह भवन, 06 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक बस स्टैण्ड, 06 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सेंट्रल लाइब्रेरी, बटराली से चेरबेड़ा तक 17 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित सड़क, जल जीवन मिशन अंतर्गत 24 ग्रामों में नल जल प्रदाय करने हेतु 26 करोड़ 03 लाख रूपये के कार्य, पुसपाल से मुखामारी तक 6 करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से निर्मित सड़क एवं पुल पुलिया का लोकार्पण, अमृत मिशन अंतर्गत कोण्डागांव में जलापूर्ति हेतु 87 करोड़ 81 लाख रूपये के निर्माण कार्य, धनोरा में 03 करोड़ 44 लाख रूपये लागत के आई.टी.आई भवन एवं 01 करोड़ 91 लाख रूपये के लागत से आई.टी.आई छात्रावास भवन निर्माण कार्य, 18 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन अंतर्गत 24 करोड़ 23 लाख रूपये लागत के नल जल प्रदाय योजना के कार्य, हड़ेली से कुधुर तक 26 करोड़ 04 लाख रूपये की लागत से पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, 70 ग्रामों में चैक चैराहों की प्रकाश व्यवस्था हेतु 03 करोड़ 72 लाख रूपये लागत के सोलर हाई मास्ट संयंत्र स्थापना कार्य, चौड़ग से चलका तक 07 करोड़ 18 लाख रूपये लागत के पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य, मालाकोट बड़ेपारा से किबई बलेंगा तक 06 करोड़ 67 लाख रूपये लागत से पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण आदि कार्य प्रमुखता से शामिल हैं। इसके साथ ही हितग्राहियों को 13 करोड़ रुपए से अधिक राशि का चेक वितरण तथा 246 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, आदिम जाति कल्याण मंत्री मोहन मरकाम, विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, सांसद दीपक बैज, श्रीमती फूलोदेवी नेताम, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्ािवलाल मंडावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, जनपद पंचायत माकड़ी अध्यक्ष श्रीमती मोतीबाई नेताम, फरसगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शीशकुमारी चनाप, केशकाल जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती महेन्द्र नेताम, बड़े राजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमशीला मंडावी, फरसगांव नगर पंचायत अध्यक्ष गणेशराम दुग्गा, केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमील खान, कोंडागांव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, कोंडागांव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी शामिल होंगे।