April 11, 2025

मुख्यमंत्री कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विधायक प्रतिनिधि जेपी यादव ने जताया जनता का आभार

IMG-20230925-WA0133

जनता ने दे दिया है सन्देश भरोसा है बरकरार फिर से आ रही है कांग्रेस की सरकार – जेपी यादव

कोंडागांव विधायक प्रतिनिधि जेपी यादव ने 24 सितंबर को कोंडागांव मे आयोजित छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम मे उपस्थित हुए क्षेत्र की जनता जनार्दन सामाजिक जनों के प्रति आभार जताते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज़ब से छत्तीसगढ़ सरकार की कमान संभाली है सदैव जनता के हितों को ध्यान मे रखकर कार्य करते आ रहे हैँ छत्तीसगढ़ के चौमुखी विकास के लिए कटिबद्ध हैँ गरीब मजदूर किसान महिला युवा बुजुर्ग व्यापारी सभी के हितों को लेकर योजनाएं बनाकर संचालित कर रहे हैँ। कोंडागांव मे मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम 01 बजे तय था जिसमे कोंडागांव विधानसभा व जिले की ममतामयी जनता अपने नेता प्रदेश के मुखिया को सुनने 11 बजे से ही कार्यक्रम स्थल मे पहुंचने लगी थी मुख्यमंत्री जी का कोंडागांव मे आगमन तय समय से कुछ विलम्ब हुआ और लगभग 4.30 बजे वे कोंडागांव पहुंचे कार्यक्रम स्थल मे जनता की भीड़ 11 बजे से लेकर 5.30 बजे तक बरकरार बनी रही सभी क्षेत्रवासी जनता सामाजिक जन का स्नेह कार्यक्रम की सफलता के रूप मे दिया उम्मीद से दुगुनी भीड़ ने यह साबित कर दिया की छत्तीसगढ़ मे सुशासन है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्य व कोंडागांव विधानसभा मे मोहन मरकाम के कार्य से जनता खुश है संतुष्ट है जनता ने आगामी चुनाव मे पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने का प्रण कर लिया है विधायक प्रतिनिधि जेपी यादव ने कार्यक्रम मे उपस्थित रहे सभी सामाजिक जनों व ममतामयी जनता जनार्दन का कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सुधिजनों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है।