November 19, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर एवम शासकीय कन्या आवासीय महाविद्यालय नारायणपुर के सामूहिक तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस का आयोजन

किया गया, जिसमें महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी गण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्राएं उपस्थित थे, जिनके द्वारा प्रेरक उद्बोधनों के साथ रैली निकाला गया। महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई।
मंच का संचालन कन्या महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी सुश्री निहारिका सोरी मैम द्वारा किया गया । सर्वप्रथम सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र में पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद स्वयं सेवकों एवं सेविकाओं द्वारा लक्ष्य गीत गाया गया, तत्पश्चात श्री संतोष कुमार राव सर (सहा.प्राध्या.स्वामी आत्मानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर) के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं उनके महत्व को बताया गया ।उसके बाद किशोर कुमार कोठारी सर (सहा. प्राध्या. शा.कन्या महाविद्यालय)जो कि स्वयं राष्ट्रीय सेवा योजना के वोलेंटियर रह चुके हैं, ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया। उसके बाद अरुण कुमार शुक्ल सर द्वारा बच्चों को डायरी और बैच वितरण किया गया तथा N.S.S. बच्चों के व्यक्तित्व मे किस प्रकार परिवर्तन लाता है इस विषय पर चर्चा किये। वोलेंटियर्स के लिये कई मनोरंजक खेल जैसे कुर्सी दौड़, स्लो साइकिलिंग आदि रखे गये थे , विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किया गया। स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी विकास चंद्र विशाल सर् द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई ।।

जय हिंद जय छत्तीसगढ़