दर्शकों की डिमांड पर छग में पहली बार बनी सस्पेंस व थ्रीलर फिल्म तही मोर सोना 6 अक्टूबर को होगी रिलीज…
दर्शकों का प्यार व आशीर्वाद मिला तो और भी फिल्मों का करूँगी निर्माण-सृष्टि अग्रवाल
जीवन में पहली बार लीक से हटकर इस फिल्म में की हूं भूमिका का निर्वहन
भिलाई। एस आर सिनेमा के बैनर तले तहि मोर सोना शहर के नजदीकी सिनेमा घरों में आगामी 6 अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म एक सस्पेंस व थ्रीलर फिल्म है जिसे दर्शक पूरे उत्सुकता व जिज्ञासा के साथ देख सकेंगे साथ ही दर्शक आश्चर्यचकित होकर यह सोचेेंगे कि ये क्या हो गया और कैसे हो गया? अरे ऐसे कैसे? इसमें सस्पेंस के साथ भरपूर कॉमेडी भी है, ऐसी कॉमेडी जिसमे दर्शक खुद की छवि देखेंगे और सोचेंगे कि ये तो मेरे साथ भी होता है। उक्त बातें पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म की निर्माता सृष्टि अग्रवाल ने कही। सृष्टि अग्रवाल ने आगे कहा कि फूल पैकेज है, दर्शकों की डिमांड के अनुसार रोमांस और एक्शन से हटकर सस्पेंस व थ्रीलर फिल्म हम लोगों ने मिलकर बनाई है। यह जो नया प्रयोग किया गया है, इसको एक बार टॉकीजों में आकर जरूर देखें और अपना भरपूर आशीर्वाद दें। यदि इस फिल्म में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला तो इसी प्रकार से अलग हटकर हम आगे भी फिल्म बनायेंगे।
इस दौरान फिल्म की नायिका सोनाली सहारे ने बताया कि मेरी पहली फिल्म बीए सेकण्डीयर थी जो सुपरहीट हुई थी आज तक मैं जोहार छत्तीसगढ, ससुराल सहित लगभग दो दर्जन फिल्मों में लीड हिरोईन की भूमिका का निर्वहन की हूं लेकिन पहली बार मैं इस फिल्म में लीक से हटकर रोल की हूं, और मुझे उम्मीद है कि मेरा ये नया रोल दर्शकों को बहुत पंसद आयेगी। वहीं फिल्म के हिरो संजू साहू ने कहा कि मेरी ये दूसरी फिल्म है इससे पहले मैं तैंही मोर लव स्टोरी में किया था उसके बाद ये मेरी दूसरी फिल्म है, इसमें मैं संवाददाता की भूमिका अदा किया हूं। फिल्म के मुख्य असिस्टेंड डायरेक्टर राजेन्द्र बालक ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग बलौदाबाजार के जिला बनने के बाद पहली बार यहां हुई है और इसकी 95 प्रतिशत शूटिंग यही हुई है और बाकी शूटिंग रायपुर व आसपास के मनोरम स्थलों पर किया गया है। हम अपने दर्शकों को कुछ नया प्रस्तुत कर सके व उनका मनोरंजक कर सके इसका भरपूर ध्यान रखा गया है। प्रोडयूसर सृष्टि अग्रवाल ने आगे कहा कि यदि दर्शकों का प्यार व आशीर्वाद मिला तो आगे और भी फिल्म का निर्माण करूँगी।
ज्ञातव्य हो कि इस फिल्म में जहां विलेन की भूमिका जितेन्द्र साहू ने निभाई है वहीं दर्शकों को गुदगुदाने का कार्य अपने अलग चिर परिचित अंदाज में बीए सेकण्डीयर के चिरपोटी यानि दादूलाल साहू ने किया है। इसके अलावा इसमें विजेता मिश्रा, दिव्या नागदेवे, लोकेश साहू, कैलाश साहू, राकेश ओझा, दिशा फेकर, रानू साहू, पिंकी साहू, रमेश पटैल, अनामिका पटेल, सुरेश सोनी, अनामिका सोनी, कान्हा यादव, सुरेन्द्र शर्मा, संदीप पाण्डेय, आदित्य बाजपेयी, गोलीडहरिया, सागर साहू, संतोष चौहान, वैष्णव, करण साहू, खुशी साहू, संतोष साहू, जितेन्द्र साहू, अभिषेक वर्मा, यशु वर्मा, बाल कलाकार शुभा गुप्ता, डीओपी रजत राजपूत व राजू देवदास, बीजेएमजे डॉ रवि पटेल व आशीष रॉबिन्स, इसके लेखक हर्षद सलपे, संवाद लोकेश साहू, व घनश्याम निषाद का है। वही इसके कोरियोग्राफर संजू तांडी, व सतीश साहू, उमेश नायक, गीतकार दिनेश यादव, विजय कौशल, गिरीश, कुलदीप सुबेह सिंह चौहान, गायक सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, गिरीश, कुलदीप चप्पा, निषाद रानी, रानी वैष्णव, वंदना कुलदीप, विजेता मिश्रा, मेकअप आलेख जेना, शिवम ने किया है। इस फिल्म के सहनिर्माता नागेश्वर साहू, दिनेश आर के पटेल, मुख्य सहायक निर्देशक राजेन्द्र बालक, सहायक निर्देशक रमेश ब्रम्ह ने महती भूमिका का निर्वहन किये हैं।