प्रसिद्ध उद्योगपति बीएसबीके के संचालक के घर हुई चोरी… बड़ी मात्रा में चांदी के सामान चोरो ने किया पार
पुलिस आरोपियों को पकडऩे खंगाल रही है सीसीटीव्ही फुटेज
व्हीव्हीआईपी जिले में पुलिस पेट्रोलिंग व गश्त पर अब लगने लगा है प्रश्र चिन्ह
अपराधियों में पुलिस का खौफ नही लोगों में अपराधियों का खौफ अधिक
भिलाई। जैसे जैसे तीज त्यौहार व ठंढ का मौसम आते जा रहा है वैसे वैसे शहर में चोरों का आतंक बढते जा रहा है और एसीसीयू व थानों की पेट्रोलिंग की गश्त पर लगातार प्रश्रचिन्त लगते जा रहा हैं। व्हीव्हीआईपी जिला दुर्ग जिसमें मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से लेकर संत्री तक इस जिले में रहते हैं। जिसके कारण पूरी रात्रिकालीन गश्त पूरी तरह चौपट हो गई है। इससे पूर्व एसपी के समय रात्रि से लेकर सुबह पांच बजे तक गश्त होता था तो ऐसी स्थिति नही होती थी। हालात ये है कि चोर सुने घरों से लेकर चोरी व एटीएम काटकर ले जाने से लेकर खेतों में लगे सोलर पंप की चोरी के साथ ही दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चोरी आम बात हो गई है। दुर्ग जिले में पुलिस का खौफ कम अपराधियों का खौफ इतना अधिक है कि अपराधी दिन दहाडे अब तालातोडकर लाखों का माल पार कर रहे हैं। और तो और नेहरू नगर जैसे पॉस कालोनी जहां अरबपति रहते हैं, चोर अब उनके यहां भी दिन दहाड़े दिवार फंादकर चोर घर में प्रवेश कर माल उड़ाकर ले जा रहे हैं। जबकि इन इलाकों में पर्याप्त घरों में सुरक्षा गार्डों के साथ ही घरों व चौक चौराहों में सीसीटीव्ही कैमरे लगे हुए है, उसके बाद भी चोर बैखौफ होकर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देेने से पीछे नही हट रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण नेहरू नगर निवासी एवं बीएसबीके के मालिक मनीष गुप्ता के यहां हुई चोरी है। इससे सभी आस पास के लोग स्तब्ध है। इतनी पहुंच रखने वाले के यहां जब ये आलम है तो आम जनता का क्या होल होगा? बहरहाल इस पूरे मामले में सुपेला पुलिस के अलावा एसीसीयू, फॉरेसिंक एक्सपर्ट की टीम इस घर में हुई चोरी की जांच में जुटी हुई है। कंपनी के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर श्रीरंग गुप्ता ने सुपेला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही चोरो की पतासाजी में जुट गई है। श्रीरंग गुप्ता ने बताया कि उनका घर नेहरू नगर पूर्व में है, 24 सितंबर की रात को अज्ञात चोर दिवार फांदकर व साईड का दरवाजा तोडकर अंदर प्रवेश किये और आलमारी में रखे चांदी की 8 थाली, चांदी की 24 कटोरी, चांदी के 8 चम्मच, 1 घड़ी को चोरी कर ले गये। घटना स्थल पर ज्वेलरी बॉक्स बिखरा पड़ा हुआ था। श्रीरंग गुप्ता ने बताया कि मेरे पिता अभी दिल्ली में है, उनके लौटने के बाद ही और कितना सामान चोरी हुआ है, पता चल पायेगा। बहरहाल पुलिस सीसीटीव्ही फूटेज खंगालने के साथ ही आरोपियों की पता साजी में जुट गई है।