भवन निर्माण हेतु 2 करोड़ राशि की घोषणा,सर्व पिछड़ावर्ग समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जताया आभार कोंडागांव मे सब्जी मंडी खुलना मरार समाज के लिए गौरव की बात – रितेश पटेल
कोंडागांव – सर्व पिछड़ा वर्ग समाज कोंडागांव जिलाध्यक्ष एवं मरार पटेल समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष रितेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है ज्ञात हो की सर्व पिछड़ावर्ग समाज जिला कोंडागांव द्वारा मुख्यमंत्री कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष कोंडागांव जिला मुख्यालय मे सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के भवन निर्माण हेतु 2 करोड़ राशि की मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्वरित रूप से स्वीकृति प्रदान करते हुए 2 करोड़ रुपए राशि प्रदान करने की घोषणा की है।पिछड़ा वर्ग समाज को भवन मिलना समाज की बड़ी उपलब्धि है समाजिक संगठन को बनाये रखने मे सामाजिक भवन का होना बहुत जरूरी है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी समाज को अपना खुद का एक भवन हो की सोंच रखते सभी समाज का सम्मान करते हुए भवन देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। रितेश पटेल ने आगे बताया की कोंडागांव मे सब्जी मंडी खोलने मरार समाज की लम्बे समय से मांग रही है यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरार समाज की मांग पर मुहर लगाते हुए सब्जी मंडी खोले जाने की घोषणा किया। सब्जी मंडी खुलने से मरार समाज के साथ साथ सभी सब्जी उत्पादक किसानों को इसका लाभ मिलेगा। कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के प्रयासों से यह दोनों कार्य की स्वीकृति मिली है भविष्य में भी समाज हित मे कार्य की उम्मीद क़े साथ मोहन मरकाम भूपेश बघेल का समाज तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित करती है।