63.92 करोड़ के विकास कार्यो का मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने लोकार्पण व भूमिपूजन
राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत 74 हितग्राहियों को अधिकार पत्र का मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया वितरण
पौने पांच साल में आरंग हुवे सर्वांगीण विकास पर मंत्री डॉ. डहरिया ने जनता से मांगा आर्शीवाद
देश प्रदेश के लोग आयेंगे, मंदिरों की नगरी आरंग को देखने: मंत्री डॉ. डहरिया
आरंग/26 सितंबर 2023/ नगरपालिका परिषद् आरंग, नगर पंचायत समोदा लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग आरंग, मंडी बोर्ड, जनपद पंचायत आरंग एवं खादी ग्रामोद्योग के द्वारा लोकार्पण एवं भूमिपजून कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें 63 करोड़ 92 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का क्षेत्रीय विधायक व नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। साथ ही राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत 74 हितग्राहियों को अधिकार पत्र (पट्टा) का वितरण भी मंत्री डॉ. डहरिया के हाथों किया गया। ढाई करोड़ की लागत से बने नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन तथा नगरीय क्षेत्र, जनपद, मंडी बोर्ड एवं खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन के अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुवे मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में विकास के काम हो रहें हैं। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा, तिज त्यौहार एवं धार्मिक कामों को भी किया गया है। आम जनता के मूलभूत आवश्यकता बिजली, पानी, सड़क के साथ साथ स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा बेहतर से बेहतर कार्य हुवे हैं। उसी प्रकार कांग्रेस पार्टी की चुनावी घोषणा पत्र में किये गये 36 घोषणाओं में से 35 घोषणाओं जैसे किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ योजना, सिचाई कर माफी, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, के साथ साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत किसानों को प्रति एकड़ 9 हजार रूपये का प्रत्यक्ष लाभ, बेरोजगारों को 2500 रूपया बेरोजगारी भत्ता, सरकारी नौकरी में नियमित भर्ती, श्रम विभाग द्वारा नोनी सुरक्षा योजनांर्तगत 18 से 21 वर्ष की कन्याओं को 20 हजार की आर्थिक सहायता सहित विभिन्न घोषणाओं को पूरा कर छत्तीगसढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार जनता का विश्वास जितने सफल रही है। मंत्री डॉ. डहरिया ने आगे कहा कि हमारे आरंग विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास योजनांतर्गत 3500 हितग्राहियों के खाता में आवास निर्माण का प्रथम किस्त का वितरण कर गया है साथ ही 150 गावों में विभिन्न समाजों के 400 सामुदायिक भवनों का निर्माण कर समाज को सौप दिया गया है। गुल्लू में 132 केवी सबस्टेशन का निर्माण हो रहा है जिससे आरंग क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का निदान हो जायेगा।
आगे उन्होंने कहा कि छ.ग. की लोक पंरपरा, तिज त्यौहार को बढ़ावा देने के साथ साथ धर्म के क्षेत्र में भी कांग्रेस की भूपेश सरकार के द्वारा अनेकों कार्य किये गये हैं। रामगमन परिपथ को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करना, कौशिल्या धाम चंदखुरी में माता कौशिल्या मंदिर का जीर्णोद्धार सहित पूरे छ.ग. के मंदिरों को सहेजने का काम भी हमारी सरकार ने ही किया है। आने वाले समय में देश प्रदेश के लोग मंदिरों की नगरी कहे जाने वाले आरंग को देखने भी आयेंगे।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नपा. आरंग, विशिष्ट अतिथि खिलेश्वर देवांगन ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी आरंग, नरसिंग साहू उपाध्यक्ष नपा. आरंग, शरद गुप्ता, धनेश्वरी खिलावन निषाद, समीर गोरी, दीक्षा सूरज सोनकर, गौरी बाई देवांगन, राममोहन लोधी, ममता जितेन्द्र शर्मा, दीपक चन्द्राकर, मंगलमूर्ति अग्रवाल, गणेश बांधे, राजेश्वरी साहू, भरत लोधी, उपेन्द्र साहू, के.के. चन्द्राकर, माखन कुर्रे, देवनाथ साहू, आजूराम वंशे, मंजू चन्द्राकर, समीर गोरी, डॉ. घनश्याम टंडन, लक्ष्मीनारायण लोधी, दिलीप चन्द्राकर, संजय चेलक, नारायण कुर्रे, शिव साहू, बसंती साहू, राधेलाल यादव, भूनेश्वर यदु, रहमत खान, अवध लोधी, किशन डहरिया, पिंटू कुर्रे, भीम जलक्षत्री, चंद्रकला साहू, सूरज शर्मा, डॉ. विष्णु भारद्वाज, दिनेश्वर तंबोली, गोपाल साहू, रविकांत साहू, दुजेराम धीवर, महेन्द्र पटेल, जय डहरिया, बलराम पाल, कैलाश ठाकुर, टिकेश्वर गिलहरे, हेमलता लोधी, नरेन्द्र वर्मा, धन्ना साहू, दिलिप कुर्रे, शत्रुहन चेलक सहित विभिन्न समाज के समाजिक पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित थे।