45 साल पार वालों के लिए नौकरी का बढ़िया मौका, देखे आवेदन प्रक्रिया और पूरी डिटेल
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में अपरेंटिसशिप और मैनेजर कैटेगरी की नौकरी के लिए भर्ती निकली है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 332 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार अपरेंटिसशिप के लिए फॉर्म 4 अक्टूबर तक तथा
मैनेजर पदों के लिए आठ अक्टूबर तक भरना है. अपरेंटिसशिप भर्ती के तहत ट्रेड अपरेंटिसशिप, टेक्नीशियन यानी डिप्लोमा अपरेंटिशिप की भर्ती होगी. जबकि मैनेजर भर्ती के तहत असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की भर्तियां है.
उम्र सीमा:-
इन पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो असिस्टेंट मैनेजर के लिए 45 साल, सीनियर मैनेजर व मैनेजर के लिए 40 साल, डिप्टी मैनेजर के लिए 35 साल, असिस्टेंट मैनेजर के लिए 30 साल अधिकतम आयु सीमा है. वहीं अपरेंटिसशिप के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है.
विवरण:-
असिस्टेंट मैनेजर-2
सीनियर मैनेजर-1
मैनेजर-8
डिप्टी मैनेजर-1
असिस्टेंट मैनेजर-12
आईटीआई ट्रेड अपरेंटिसशिप-300
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप-8
शिक्षा योग्यता:-
असिस्टेंट जनरल मैनेजर-बीटेक और बीई. साथ ही 15 वर्षों का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
सीनियर मैनेजर-बीई/बीटेक या डिप्लोमा व 12 वर्षों का वर्क एक्सपीरियंस.
मैनेजर-मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/नेवल आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग की डिग्री और नौ साल का अनुभव.
डिप्टी मैनेजर-ग्रेजुएशन और सात वर्षों का वर्क एक्सपीरियंस.
असिस्टेंट मैनेजर-बीटेक/बीई की डिग्री और तीन वर्षों का वर्क एक्सपीरियंस.
आईटीआई ट्रेड अपरेंटिसशिप- 1वीं के बाद ITI पास.
टेक्नीशियन अपरेंटिसशिप- हायर सेकेंडरी वोकेशनल सब्जेक्ट के पास.