विधायक चंदन कश्यप ने तूरपुरा में माता मंदिर का भूमिपूजन और 32 हितग्राहियों को बाटा वन अधिकार पट्टा
कोंडागांव नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चन्दन कश्यप ने अपने कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र में लाखो से अधिक कार्यों का भूमिपूजन किया विधायक ने ग्राम पंचायत तुरपुरा में लागत 2.50 लाख इंग्लाजीन माता मंदिर के लिए और नाली निर्माण का लागत 3.70 लाख का भूमिपूजन किया और 32 हितग्राहियो को सभी वर्ग के लोगों वनाधिकार पट्टा वितरण किया।विधायक चन्दन कश्यप ने कहा की मातागुड़ी, घोटुल, वनाधिकार पट्टा वितरण पुल पुलिया, सड़क अन्य ऐसी छत्तीसगढ़ की सरकार आदिवासी के लिए बहु मूल्य क्षेत्र के लिए अनेक ऐसी महत्वकांक्षा योजनाओं में से एक योजना है जैसे आदिवासीयों की सांस्कृतिक को बचाने का काम हमारी सरकार कर रही है और छत्तीसगढ़ सरकार की ऐसी बहुत सारी योजना चला रही है जिससे आमजन को बहुत फायदा हो रही है ।इस दौरे पर विधायक प्रतिनिधि सालिक बघेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष धनुर्जय नेताम, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता महेंद्र पाढ़ी, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री जीवन सेटिया,युवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल बघेल, सोमारु बघेल, फलेन्द्र ठाकुर, अभिषेक बाजपेई, घनो नाग, लछमन बघेल और अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।