गणेश प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालें आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
कवर्धा , फकीर दास मानिकपुरी पिता रोशनदास मानिकपुरी उम्र 26 साल साकिन खैरवार थाना पिपरिया जिला कबीरधाम छ0ग0 का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गणेश चतुर्थी में सतनामी पारा में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना किये थे जहां पर ग्रामीण एवं बच्चों के द्वारा पूजा पाठ किया जाता था दिनांक 27.09.23 को सुबह करीबन 11.40 बजे सतनामी पारा के गणेश पंडाल के सदस्य विवेक बंजारे, पारसमणी मंगेस्कर, नोहरचंद मंगेश्कर, पोखराज बंजारे द्वारा प्रार्थी को बताया कि स्थापना किये भगवान गणेश जी की मूर्ति का पूजा पाठ की तैयारी कर रहे थे उसी समय गांव का शत्रुहन सतनामी पिता सुंदर सतनामी वंहा पर आये और प्रसाद मांगने लगा पूजा होने के बाद प्रसाद देने की बात बोलने पर शत्रुहन सतनामी के द्वारा तुम लोग मुझे प्रसाद नही दे रहे हो कहते हुए गाली गलौच कर वाद विवाद करने लगा और झूमा झपटी कर पंडाल के अंदर पूजा स्थल में जाकर भगवान गणेश जी की मूर्ति/प्रतिमा को पूजा स्थल से उठा कर पंडाल के सामने में जमीन पर पटक दिया जिससे भगवान गणेश जी की मूर्ति पटकने से क्षत विक्षत हो गया आरोपी शत्रुहन सतनामी के द्वारा यह जानते हुए कि भगवान गणेश जी की मूर्ति को पूजा पाठ करने हेतु स्थापित किया गया था जिसे जानकर बुझकर पूजा स्थल से उठाकर पंडाल के सामने पटक कर तोडने से धार्मिक भावनाओ को कॉफी ठेस पहुंचाने कि रिपोर्ट पर थाना पिपरिया मे अप0क्र0-301/23 धारा-294,295,295-ए भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कबीरधाम श्री अभिषेक पल्लव सर द्वारा आरोपी की पतासाजी कर गिरप्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री के0के0वासनिक द्वारा मार्गदर्शित किया गया जिस पर थाना पिपरिया में टीम तैयार कर आरोपी की गिरप्तारी करने आवश्यक निर्देश प्राप्त होने पर फरार आरोपी की पतासाजी कर आरोपी शत्रुहन सतनामी पिता सुंदर सतनामी उम्र 40 साल साकिन खैरवार थाना पिपरिया विधिवत गिरप्तार कर मान0 न्यायालय से रिमाण्ड हासिल कर जेल दाखिल किया गया है उक्त संपुर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयराम यादव, उपनिरी0 लक्ष्मीकांत शुक्ला, सउनि दिनेश झारिया,सउनि मुकेश साहु, प्र0आर0 संजय सिंह, प्र0आर0 सतीश, आर0 हेमंत शर्मा, आर0 मनोज टण्डन, आर0 दिनेश चन्द्रवंशी, आर0 तोरन कश्यप आर0 श्याम जांगडे एवं समस्त स्टाप थाना पिपरिया का सराहनीय योगदान रहा है ।