November 19, 2024

मुगेली लोरमी अवैध शराब बिक्री पर अंकूश लगाने महिलाएं हुई लांबध्द

लोरमी क्षेत्र मे अवैध शराब बिक़ी जोरों से फल फूल रहे है जंहा प्रशासन भी अंकुश लगाने मे नाकामयाब साबित हो रहे है जंहा अब महिलाओं ने शराब बंदी को लेकर मोर्चा खोल दिये है लोरमी शहर से लगे नवागांव वेंकट की लगभग 40 से 50 महिलाओं ने आज लोरमी जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव के नेतृत्व में लोरमी थाना पहुंची है जहां पर महिलाओं के द्वारा ग्राम नवागांव वेंकट में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ शिकायत की गई जिस पर थाना प्रभारी लोरमी ने महिलाओं को सभी अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। आपको बता दें कि नवागांव वेंकट में लगातार अवैध शराब की बिक्री की जा रही है जिसको लेकर गांव की महिलाओं के द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसके बाद गांव के कुछ लोगों के द्वारा शराब की बिक्री बंद कर दी गई लेकिन कुछ दिनों पश्चात फिर से उन्हीं लोगों के द्वारा शराब की बिक्री फिर से शुरू कर दी गई जिसके कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया है कि गांव मे अवैध शराब बिक्री के कारण छोटे छोटे बच्चे शराब के नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं जिससे घर का भी माहौल खराब हो रहा है साथ ही गांव में आए दिन लड़ाई झगड़े होते रहते हैं इन्हीं सब मांगों को लेकर महिलाओं ने खुशबू वैष्णव के नेतृत्व में थाना प्रभारी लोरमी को ज्ञापन सौंपते हुए एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही की मांग की गई है।

You may have missed

लाल सागर से गुजर रहे जहाजों पर दो दिन में दो मिसाइल अटैक: यूकेएमटीओ अदन, । यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) के अनुसार, एक वाणिज्यिक जहाज ने यमन के बंदरगाह शहर अदन से लगभग 60 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में अपने इलाके के नजदीक जलक्षेत्र में मिसाइल अटैक की सूचना दी। यह जहाज से जुड़ी दो दिनों में हुई ऐसी दूसरी घटना है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यूकेएमटीओ के हवाले से बताया कि इस हमले में कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। यह रविवार को इसी तरह की घटना के बाद हुआ है, जब यमन के मोखा से लगभग 25 समुद्री मील पश्चिम में लाल सागर से गुजरते समय इसी जहाज ने मिसाइल गिरने की सूचना दी थी। यह घटना क्षेत्र के महत्वपूर्ण समुद्री गलियारों में चल रहे तनाव के बीच हुई है, जो अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक शिपिंग के लिहाज से काफी अहम माना जाता है। अभी तक किसी भी समूह ने दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि हूती विद्रोही इस इलाके में ऐसी वारदातों को अंजाम पहुंचाते रहे हैं, लेकिन उन्होंने इन हालिया घटनाओं पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। नवंबर 2023 से, हूती इन जलक्षेत्रों में “इजरायल से संबंधित” जहाजों को निशाना बना रहा है। समूह फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता का दावा करता है। जवाब में, वहां तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन बलों ने समूह को रोकने के लिए जनवरी से हूती ठिकानों पर नियमित हवाई हमले और मिसाइल हमले किए हैं।