मेरी माटी मेरा देश के तहत मिट्टी का संग्रहण किया
कोंडागांव आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने एम.आर.नेताम कार्यक्रम अधिकारी, सुश्री अर्पिता श्रीवास्तव, विद्या शार्दूल, शिवलाल चंद्रवंशी, अनिता कोर्राम, श्रीमती रश्मि ठावरे आदि शिक्षक स्टाफ के मार्गदर्शन में मेरी माटी मेरा देश और विश्व पर्यटन दिवस के तहत छात्र-छात्राओं के प्रतीभा को निखारने के लिए निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया साथ ही मिट्टी का संग्रहण कर एक कुंड में एकत्रित किया एवं मिट्टी से बनने वाले जाता (चक्री),चुल्हा,हवन कुंड, मूर्ति,चबुतरा, बैल जैसे आकार देकर अपनी अपनी कला प्रदर्शन किया और इस देश के मातृभूमि की रक्षा में वीर भगतसिंह की जयंती पर छायाचित्र बनाकर दीप जलाकर नमन करते हुए देश में सुरक्षा एवं शांति स्थापित करने का संदेश दिया इस भारत भूमि की प्राकृतिक सुंदरता देश विदेश से पर्यटको के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है इसे सदैव संजोकर बनाए रखने का सुझाव दिये और मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत शपथ दिलाई गई इस अवसर पर प्रमुख रूप से बी.एल. देहारी,दिनेश यादव, आकाश देवांगन,सुलेखा सागर, सिंपल मंडावी, नंदा यादव,तनुजा देवांगन, रश्मि अग्रवाल, लक्ष्मी राठौर , अंजना देवांगन सविता प्रधान कीर्ति नेताम, तीजू राम कश्यप, उपेंद्र पटेल, रोशनी, देवांगन, सलोनी खेलवारे, तनीमा, भूमिका , भुवनेश्वरी, समीर कोर्राम, रितेश, भुनेश्वर, रायसिंह,अतुल, गोविंदा, सुमन, संदीप, डाली, पायल, विजय कोर्राम सहित समस्त विद्यालयीन छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक स्टाफ सम्मिलित रहे