रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ये लोग कर सकते है आवेदन
प्रत्येक वर्ष रेलवे भर्ती सेल अलग-अलग जोन के लिए भर्तियां निकालती रहती है. यदि आपने 10वीं पास कर ली और साथ ही ITI का सर्टिफिकेट रखते हैं, तो बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी पा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स का चयन कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्राप्त अंक और संबंधित ट्रेड में ITI के प्राप्त अंकों के आधार पर किया जा सकता है. रेलवे द्वारा वक़्त-वक़्त पर अपरेंटिस के पदों पर बहाली होती रहती हैं. जो भी कैंडिडेट्स रेलवे में नौकरी पाने की चाहते रखते हैं, वे सबसे पहले दिए गए इन बातों को पढ़ें.
आवश्यक योग्यता:-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 सिस्टम के तहत कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही उनके पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ट्रेड में ITI पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा:- कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 15 वर्ष और 29 अगस्त, 2023 को उनकी आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.चयन प्रक्रिया:- शॉर्टलिस्टिंग कैंडिडेट्स के लिए मेरिट लिस्ट मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) और संबंधित ट्रेड में किए गए अप्रेंटिसशिप के ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
आवेदन शुल्क:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनको आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.