November 22, 2024

मुंगेली लोरमी विधानसभा वनांचल क्षेत्र में बहनों के साथ लेखनी सोनू चंद्राकर ने तीज मिलन कार्यक्रम समारोह में हुई सामिल

लोरमी के वन ग्राम सुरही में तीज मिलन समारोह श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली एवं छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस सचिव ने अपने विधानसभा वनांचल क्षेत्र के बहनों से तीजा त्यौहार में मिलने एवं बधाई देने कार्यक्रम आयोजित किए थे।जिसमें सम्मानित प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर के कांग्रेस पदाधिकारी,बिहान समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका बहनों एवं भाईयों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने उपस्थित बहनों से भेंट मुलाकात कर अपने उद्बोधन में उपस्थित जनसमूह को तीजा पर्व की बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं को विस्तार से बताये भूपेश बघेल मुख्यमंत्री जी ने हम महिलाओं के विकास के लिये बिहान हो रिपा हो अन्य ग्रामीण शहरी लघु उद्योग जैसे अनेकों योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त , आत्मनिर्भर बनाने सहयोग प्रदान कर रहे हैं। आदरणीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के अगुवाई में छत्तीसगढ़ राज्य में अब की बार 75 पार कर 2023 में पुनः सरकार बनेगी, जिससे प्रदेश समृद्ध, खुशहाल होकर देश में हमारा छत्तीसगढ़ देश विदेश में विकास के क्षेत्र में उच्चतम शिखर पर रहे।
आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय
श्री तीतरू सिंह मरावी, अश्वनी अघन मरावी ईश्वर जायसवाल, हेमीन मंगेशकर,बिंदु यादव,भीष्म साहू, राजकुमार मरावी, रवि मसराम ,उर्मिला यादव ,रितु बंजारे ,शांति ध्रुव, सहदेव यादव,देवेश भैय्या पंच, भुवनेश्वरी जायसवाल, भुवनेश्वरी साहू,नूतन साहू, नरेंद्र ऊटी,महलू राम, देव साईं टोप्पो बंसीलाल सचिव, विनोद परस्ते, दुर्गा लोनिया, माला, राजकुमारी ,देव कुमारी एक्का सहित आसपास के महिला युवा वरिष्ठ जनों के गरिमामय उपस्थिति में तीज मिलन समारोह सम्पन्न हुआ