May 19, 2024

जन शिक्षण संस्थान में मनाया गया “स्वछता ही सेवा “कार्यक्रम

कोंडागांव कौशल विकास एवं उद्यम शीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान कोंडागांव में दिनांक 01 अक्तूबर 2023 को शासकीय प्राथमिक शाला आड़काछेपडा कोंडागांव साफ – सफाई करके “स्वछता ही सेवा” कार्यक्रम मनाया गया | इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जय प्रकाश यादव (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला आड़काछेपडा कोंडागांव) विशिष्ट अतिथि श्रीमती अनीता पोयम (पार्षद महात्मा गाँधी वार्ड कोंडागांव),गन्नू राम पोयाम ( पूर्व पार्षद), श्रीमती संध्या देवांगन (सदस्य , जन शिक्षण संस्थान ) सोहन ठाकुर एवं योगेन्द्र चतुर्वेदी (शिक्षक, शा.प्राथ. शालाआड़काछेपडा कोंडागांव),पुष्पराज अनंत (निदेशक, जन शिक्षण संस्थान कोंडागांव) की गरिमामय उपस्थिति रही | इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव सर ने कहा कि स्वछता से ही स्वस्थता आएगी | इसी क्रम में श्रीमती अनीता पोयाम एवं श्रीमती संध्या देवांगन ने भी स्वछता के बारे में अपने – अपने विचार से हमे स्वछता के बारे में जागरूक होने को कहे | इस कार्यक्रम में सफाई सभी ने स्वछता रखने के लिए संकल्प लिए | सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक अपना अनमोल समय देने के लिए निदेशक अनंत सर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रगट किया | इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान कोंडागांव के निदेशक पुष्पराज अनंत, कार्यक्रम अधिकारी उत्तम मानिकपुरी, वासुदेव कटेन्द्र ,राम नेताम, पवन पटेल सर, पीतम नेताम, कु. सीमा सेठिया , कु. कंचन जैन , कु. सीमा तिवारी ( रिसोर्एस पर्सन ) सभी प्रशिक्षु गण सहित लगभग 60 लोग उपस्थित रहे |