स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान
कोंडागांव आज 2 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और कोण्डागांव जिले के अनेक विद्यालयों सहित विभिन्न संस्थानों /कार्यालयों में स्वच्छता अभियान को विभिन्न रूपों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इसी तरह बिगत वर्षों की भांति इस अवसर पर भी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, शिक्षक स्टाफ एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राएं गांधीजी एवं शास्त्री जी के जयंती पर उनके छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को यादगार बनाया।संस्था प्रभारी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया उपस्थित अन्य कर्मचारियों ने भी बारी बारी से स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला । इसके पश्चात स्वच्छता ही सेवा के तहत जनपद प्राथमिक,माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर की साफ-सफाई किया गया इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्री ए.आर.सोनपिपरे,एम.आर.नेताम कार्यक्रम अधिकारी NSS, बी.एल.देहारी, शिवलाल चंद्रवंशी, पुरुषोत्तम लाल ठाकुर, आकाश देवांगन, श्रीमती विद्या शार्दुल, अनिता कोर्राम ,सिंपल मण्डावी ,नंदा यादव, लक्ष्मी राठौर, अंजना देवांगन, सविता प्रधान, तनुजा देवांगन, मालोविका चटर्जी, शाहिल, राकेश सहित अनेक विद्यालयीन शिक्षक एवं छात्र छात्राएं स्वप्रेरित व जागरूक होकर स्वच्छता अभियान में प्रमुख रूप से सहभागी बनकर प्रदेश व देश को जागरूकता का संदेश दिया ।