April 11, 2025

बिशेसर पटेल और विजय शर्मा की उम्मीदवारी से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

IMG-20231002-WA0161

कवर्धा, छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 से गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष बिशेसर पटेल और कवर्धा 72 से विजय शर्मा का नाम सोसल मीडिया में संभावित उम्मीदवार की सूची वायरल होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर उमड़ पड़ी । मरार पटेल समाज से भाजपा ने पहली बार समाज को विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया है जिसके चलते क्षेत्र के मतदाताओं के अलावा समाज में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है वही पंडरिया विधानसभा में बाहरी लोगो को उम्मीदवार बनाया जाता है लेकिन बिशेसर पटेल पंडरिया से महज सात किलोमीटर दूर ग्राम रोहरा के निवासी है । पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय को भाजपा की उम्मीदवारी की संभावित सूची से लोगो में प्रसन्नता है ।