May 1, 2025

छत्तीसगढ़ से जुड़ी लाखों दस्तावेज अब इंटरनेट पर उपलब्ध होंगे

200

छत्तीसगढ़ से जुड़ी लाखों दस्तावेज अब इंटरनेट पर उपलब्ध होंगे… महंत घासीदास संग्रहालय के अभिलेखागार में मौजूद इतिहास के लाखों दस्तावेज अब ऑनलाइन किये जाएंगे…पहले 7 लाख दस्तावेज ऑनलाइन होंगे….इन दस्तावेजों को कोई भी एक क्लिक में देख पाएगा….अभिलेखागार में जिन दस्तावेजों को सहेजकर रखा गया है। उन दस्तावेजों को आमजन तक पहुंचाने लिए इसे इंटरनेट में उपलब्ध कराए जाने की तैयारी लगभग पूरा हो गया है…. इन दस्तावेजों की छंटनी और स्कैनिंग भोपाल में जारी है….अभी तक 7 लाख दस्तावेज का छटनी और स्कैनिंग हो चुका है….और भी दस्तावेजों का चटनी और स्कैनिंग जारी है… इसमें भारत सहित छत्तीसगढ़ के बस्तर, सरगुजा जैसे इलाके के कई दस्तावेज शामिल हैं…. जिसे ऑनलाइन किया जाएगा…लेकिन इसमें पहली प्राथमिकता छत्तीसगढ़ से जुड़ी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को दिया जाएगा…..