November 17, 2024

जल जंगल की लड़ाई लड़ने वालों को सरकार नहीं दे रही साथ- नौजवान सभा प्रदेश अध्यक्ष

कोंडागांव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व उसके सहयागी संगठनों ने मंगलवार को कोंडागांव में स्थानीय जन समस्याओं को लेकर एकदिवसिय धरना प्रदर्शन रैली का आयोजन किया ,और राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा और समस्याओं के समाधान की मांग की है,
कार्यक्रम को संबोधित करते तिरुमलाई रमन राष्ट्रीय महासचिव नौजवान सभा ने तमिल में मडक्कम (लाल सलाम) कहते हुए सभी का अभिवादन किया, उन्होंने कहा पहली बार संगठन के निर्देश पर छत्तीसगढ़ राज्य मे दौरा कर रहा, मैं बहुत खुश हूं आप लोगों के साथ, कार्य का दबाव होने के बावजूद आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा,।विक्रांत शर्मा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय नौजवान सभा ने संबोधित करते कहा कुछ लोगों ने हमारे कार्यकर्ता पर हमला किया और कार्यकर्ता जब घायल होकर थाना में रिपोर्ट लिखाने पहुंचा पुलिस ने 6 घंटे बाद रिपोर्ट लिखा ,क्या यही न्याय हैं? जब भूपेश बघेल सत्ता में आए उससे पहले उन्होंने वादे किए थे छत्तीसगढ़ की जनता को हम न्याय देंगे , आपने भी सुना होगा ग्रामीणों को नक्सली बोलकर मार दिया गया ,उनकी लाशों को जला दिया गया ,क्या यही न्याय है? साथियों समझना पड़ेगा सरकार किसके लिए काम कर रही आप लोग जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ रहे हैं सरकार आपके साथ नहीं है, सरकार आपके साथ रहती तो जहां पेड़ कट रहे वहां वन विभाग के लोग कटाई करने वालों पर कार्रवाई करती,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव तिलक पांडे ने बस्तर संभाग में होने वाले सरकारी नियुक्तियों में स्थानीय बेरोजगारी को प्राथमिकता मिले,वनों के अवैध अतिक्रमण पर तत्काल रोक लगाने,2005 से पूर्व वन भूमि पर काबिज लोगों को मिले वन अधिकार पट्टा, रसूखदार लोगों द्वारा गरीबों की जमीन छिनने के प्रयासों पर तत्काल रोक लगाने , जिला प्रशासन प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करने, नगरनार प्लांट के निजीकरण पर रोक,बस्तर के मूल निवासियों को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने, व जिले में वाटर सेड योजना के तहत हुए कार्यों की जांच व जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

You may have missed