November 18, 2024

मसोरा में छात्रों ने बापू के चश्मे का स्वरूप बनाकर किया स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम सम्पन्न

हायर सेकंडरी स्कूल मसोरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक दादू लाल पटेल ,जिला संगठक शशि भूषण कनोजे के मार्गदर्शन एवम संस्था प्रमुख शिवलाल शर्मा ,प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडेय और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गोविंद राज नायडू के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयं सेवको द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन गांधी के चस्मे बनाकर किया गया है। यह कार्यक्रम 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक चला है और स्वच्छता अभियान के महत्वपूर्ण दिनों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।यह स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य था लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रतीकात्मक संकेत देना। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वच्छता जागरूकता स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्कूल के शिक्षक श्रीमती सुज्या मल्लिक , ललिता राजपूत, हेमलता देवांगन, शीला शार्दुल,शिरीन अहमद मोनिका चिराम ,प्रियंका भगत, रश्मि शर्मा , दंतेश्वरी राव , राजेश सिंह , लोकेश कुंवर,अमोल श्रीवास्तव,त्रिलोकी ठाकुर , और हेमलता कोर्राम , भागवत पांडेय,कॉलेज, और अन्य सदस्य की उपस्तिथि रही छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वच्छ वातावरण और स्वच्छ भूमि को संरक्षित रखने के स्वच्छता की शपथ ली,स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान बाजारों में भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वच्छता को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया और निपटान करने के लिए विभिन्न कूड़ा-कचरा निस्तारण कार्यक्रम भीआयोजित किए गए। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान जनता को स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए कई जागरूकता रैलियां भी निकाली गईं।इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की सम्पन्नता और लोगों की सक्रियता ने स्वच्छता अभियान को एक नई ऊँचाई प्रदान की ।