May 21, 2025

स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्राओं ने किया चक्काजाम, अपनी इस मांग को लेकर की नारेबाजी

216

दंतेवाडा में स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्राओं ने दोपहर के वक्त चक्काजाम कर दिया। गीदम जगदलपुर रोड पर एनएच 63 में शिक्षकों की मांग को लेकर ये जाम किया गया था। दो घंटे तक बच्चों ने सड़क पर जाम लगा रखा था और शिक्षकों की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। दरअसल इनके स्कूल छात्राओं की संख्या करीब 1200 है जिन्हें पढ़ाने के लिये स्कूल में 19 शिक्षकों की व्यवस्था की गयी।

छात्राओं की माने तो अधिकांश शिक्षक स्कूल नियमित नहीं आते जिसकी वजह से स्कूल में पढाई नहीं हो पाती। बीते कुछ समय से छात्राएं इस बात की शिकायत लेकर शिक्षा विभाग के अफसरों के पास जा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। वहीं इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि स्कूल की कुछ शिक्षिकाएं छुट्टी पर है जिसकी वजह से बच्चों को परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने जल्द ही शिक्षकों की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है।

You may have missed