November 18, 2024

मंत्री मोहन मरकाम का धुआँधार दौरा दौरे मे 09 ग्रामों को मिली 20 करोड़ की सौगात

कोंडागांव – मंत्री मोहन मरकाम इन दिनों गांवों मे धुआँधार दौरा कर रहे हैँ वैसे तो जबसे विधायक बने है गाँव मे ही अधिक समय व्यतीत करते हैँ कारण समय अनुसार बदलता रहा है पर मोहन मरकाम की गति नहीं बदली कभी मेला मड़ई तो कभी निर्माण कार्यों क़े भूमिपुजन लोकार्पण करने पहुंचते तो कभी शादी ब्याह सुख दुःख मे वैसे इन दिनों क्षेत्र मे हो रहे निर्माण कार्य प्रभावित न हो यह सोंच क़े साथ गांव गांव पहुंच शासन द्वारा स्वीकृत कार्यों का भूमिपुजन लोकार्पण कर रहे हैँ प्रातः 09 बजे निकलकर ग्राम पंचायत करंजी पहुंच हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन समूह हेतु वर्क शेड निर्माण कार्य भूमिपूजन ग्राम पंचायत बड़े बेंदरी मे शंकर नगर पहुंच मार्ग 3 किलोमीटर पुल पुलिया सहित डामरीकरण कार्य ग्राम पंचायत छोटे बंजोड़ा से बोलबोला पहुंच मार्ग डामरीकरण कार्य ग्राम पंचायत बफना मालगुजार पारा से छोटे बंजोड़ा पहुंच मार्ग डामरीकरण कार्य भूमिपूजन बफना लेम्पस भवन लोकार्पण ग्राम पंचायत नेवता से जूनापानी पहुंच मार्ग डामरीकरण कार्य ग्राम पंचायत मुलमुला मे मिनी स्टेडियम भूमिपूजन सामुदायिक भवन भूमिपूजन सांस्कृतिक भवन भूमिपुजन नवीन पंचायत भवन भूमिपूजन क़े साथ वनाधिकार पट्टा वितरण किया ग्राम पंचायत चिपावंड पहुंच हायर सेकेण्डरी भवन निर्माण कार्य भूमिपुजन ग्राम पंचायत मालगांव मे सांस्कृतिक भवन लोकार्पण एवं नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य भूमिपूजन ग्राम पंचायत भवन चिलपुटी मे नवीन पंचायत भवन एवं हायर सेकेण्डरी भवन निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया गया कुल 09 गावों मे 20 करोड़ की राशि से निर्माण कार्यों की सौगात मिली है। सम्पूर्ण कार्यक्रम क़े दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल जनपद अध्यक्ष कोंडागांव शिवलाल मंडावी उपाध्यक्ष मनोज सेठिया शाकम्भरी बोर्ड सदस्य अनुराग पटेल मंडी बोर्ड अध्यक्ष मंगलु नेताम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन विधायक प्रतिनिधि द्वय मंडल अध्यक्ष द्वय जीवन नाग नंदू दिवान क़े साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी ग्रामीणजन मौजूद रहे।