May 21, 2025

भण्डारपुरी वाले गुरू द्वारिका साहेब जी अपने 300 समर्थकों के साथ मंत्री डॉ. डहरिया के समक्ष कांग्रेस में हुए शामिल

IMG-20231005-WA0140

आरंग/ 05 अक्टूबर 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार में प्रदेश में हो रहे चहुमुखी विकास कार्यों से तथा प्रदेश में स्थापित सुशासन व्यवस्था के साथ मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व क्षमता व आरंग विधानसभा क्षेत्र में हुवे विकास कार्यों से प्रभावित होकर भण्डारपुरी वाले गुरू द्वारिका साहेब एवं गुरू भावेन्द्र साहेब अपने 300 समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रायपुर पहंुचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उधोराम वर्मा जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण एवं कोमल सिंह अध्‍यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। गुरू द्वारिका साहेब एवं गुरू भावेन्द्र साहेब के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले में प्रमुख रूप से मुकेश सारथी, आनंद बंजारे, प्यारे धीवर, किशन साहू, धरम मिरी, सोनेचंद मिरी, किशन टंडन, बालकुमार कुर्रे, शेखर कुर्रे, उत्तम बांधे, योगेश घृतलहरे, रोहित कुर्रे, हिरालाल मुंगेंड़या, संतोष धीवर, किशन साहू, रामकुमार धीवर, मनी कुर्रे, तारण गायकवाड़, भोला बघेल, मन्नू सतनामी, झालाराम सतनामी सहित 300 समर्थकों ने कांग्रेस प्रवेश कर पार्टी की रीति नीति में चलने का शपथ भी लिया।