November 18, 2024

नारायणपुर से ओरछा जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर भाजपा ने किया ग्राम धौडाई मे चक्काजाम

पूर्व मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व मे सैकड़ों भाजपाई व ग्रामवासी हुए शामिल

भूपेश बघेल ने इन पांच सालो मे कुछ किया तो सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने दिल्ली दरबार मे हाजरी लगाने व एटीएम बनने का काम किया -केदार कश्यप

प्रियंका वाड्रा के लिए गुलाब का फूल व नारायणपुर जिलेवासियों के लिए धूल यही है कांग्रेस सरकार की सोच – केदार कश्यप

मुख्यमंत्री भूपेश की घोषणा पूरी करने भाजयुमो जनता से मांगेगी भीख -केदार कश्यप

नारायणपुर – नारायणपुर से ओरछा तक जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर भाजपा के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओ ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप के नेतृत्व मे ग्राम धौडाई में चक्का जाम कर राज्य की भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन पांच सालो मे कुछ किया तो सिर्फ और सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने दिल्ली दरबार मे हाजरी लगाने व एटीएम बनने का काम किया।इनको नारायणपुर सहित छतीसगढ़ के विकास से व लोगो की जान माल से कोई लेना देना नही है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण ये नारायणपुर से ओरछा तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा अपनी कहानी बता रही है,यहा आयरन खदान भी है। इसके बावजूद इस क्षेत्र में विकास की बात बेमानी है। क्षेत्र की सड़के अत्यंत जर्जर हो चुकी है। बड़े-बड़े गढ्ढो में चलना जान हथेली में लेने के जैसा है। इससे यातायात बाधित हो रही है। लोगों की जीवन शैली भी प्रभावित हो रही है। सड़कों में सड़क को खोजना नामुमकिन हो गया है। नारायणपुर – ओरछा सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। सड़कों पर चार-पांच फिट गहरा गड्ढे बन गए है। आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। ग्रामीण जान हथेली में लेकर सड़कों पर मजबूर होकर चल रहे हैं। गढ्ढो की वजह से लगातार सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। गाडियां फस रही है। सड़क खुद अपना अस्तित्व तलाश रही है। इस तरह सड़क पर सड़क ढूंढ पाना मुश्किल हो चुका है।वही आगे श्री कश्यप ने कहा नारायणपुर की जनता भूपेश सरकार से पूछती है प्रियंका वाड्रा के लिए गुलाब का फूल और जिलेवासियों को धूल। आगे कश्यप ने कहा कांग्रेस सरकार की घोषणा के बावजूद पैसा नही अब भाजयुमो घोषणा पूरी करने के लिए जनता के बीच भीख माँगने जाएगी। वही आगे केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस सरकार ने ओरछा, छोटेडोंगर,धौडाई सहित जिले की अन्य ग्रामो को मूलभूत सुविधाओ से दूर रखने का काम किया, अब आने वाले 2023 के चुनाव मे इस भ्रष्ट व लबरी सरकार की बिदाई जनता अपना मताधिकार कर अवश्य करेगी।सभा का सफल संचालन व आभार भाजपा जिलाउपाध्यक्ष व विधानसभा संयोजक रतन दुबे ने किया।इस अवसर पर भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा,नारायण मरकाम,सोनू कोर्राम, संजय नंदी, संतनाथ उसेंडी, प्रताप मंडावी, संतोष सुराना, संध्या पवार, मनिराम मानिकपुरी,गजानंद बेलसरिया,मोहन साहू, मरण शील, सुदीप झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन, विरेश मिश्रा, रजमन कोर्राम, शांतु दुग्गा, रामप्रसाद कुमेटी, अख्तर अली सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता व ग्रामवासी मौजूद थे।

You may have missed