November 14, 2024

पितृ पक्ष में इन संकेतों से पता चलता है आसपास हैं पितर, जरूर करें ये उपाय

घर में अचानक पीपल का पेड़ निकलकर आना पितरों के आसपास मौजूद होने का संकेत होता है. ऐसे में पितृ दोष से मुक्ति के लिए उपाय करने चाहिए.

पितृ पक्ष के दौरान घर में बहुत-सी लाल चीटियां दिखाई दें तो पितरों की मौजूदगी का संकेत हो सकता है. ऐसे में चीटियों को आटा खिलाना चाहिए.

श्राद्ध पक्ष के दौरान अगर घर में लगी तुलसी अचानक सुखने लगे तो हो सकता है कि आसपास पितर मौजूद हों. ऐसे में पितरों की शांति के लिए उपाय करने चाहिए.

इस दौरान घर के आसपास अचानक से काला कुत्ता दिखाई दे तो आसपास पितरों की मौजूदगी का संकेत हो सकता है. इसको शुभ माना जाता है.

पितृ पक्ष के दौरान घर में आसपास कौआ दिखाई दे और आपका दिया भोजन ग्रहण करे तो ये भी पितरों के आसपास मौजूद होने का संकेत होता है.

You may have missed