November 18, 2024

शबरी सेवा संस्थान नशा मुक्ति केन्द्र के द्वारा निषेध अभियान चलाया

मुंगेली कलेक्टर राहुल देव के निर्देशन में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्तूबर से 08 अक्तूबर तक समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान से संचालित छत्तीसगढ शबरी सेवा संस्थान नशा मुक्ति केन्द्र के द्वारा मद्य निषेध अभियान चलाया जा रहा है ।। जिसके फलस्वरूप एस. एन. जी. कॉलेज मुंगेली के विद्यार्थियों देश के भविष्य युवा पीढ़ी के साथ मद्य निषेध सप्ताह अभियान के साथ साथ युवाओं को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया, जिसके माध्यम से नशामुक्ति समन्वयक राजाराम यादव के द्वारा नशा के संबंध युवाओ को संबोधित कर बताया गया कि आप इस समाज की ऐसी पीढ़ी है जिसके माध्यम देश के भविष्य के नीव रखी जानी है इसलिए किसी प्रकार की मादक/द्रव पदार्थों निशीले दवाइयों से दूर रखने को अपील करते हुए नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया की नशा करने से उत्तेजना बड़ता जिससे कम उम्र में अपराध की भावना, क्रोध, वीर्य पतन,आलस्य, कमजोरी होता है । नशा को छोड़ कर ही आप अपने भविष्य को इस युवा वर्ग में ही सफल बनने की ओर बढ़ सकते है आपकी एक सही दिशा आपकी अपनी मन की एकाग्रता के साथ समाज को सही दिशा देने को बढ़ने मे सहायता मिलती हैं । मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदान करने को अपील किया गया और बताया गया कि युवा वर्ग अपने मताधिकार का सही प्रयोग कर अहम भूमिका निभा सकते हैं । कार्यक्रम के अंत में मद्य निषेध की प्रतिज्ञा और शपथ पत्र हस्ताक्षर कराया गया । इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रजत दवे, प्रोफेसर बी. के उपाध्याय, पिके देवांगन, जेपी उपाध्याय, डॉ ममता मिश्रा, एके गुप्ता, नशामुक्ति के परियोजना समन्वयक राजाराम यादव, तेजराम ध्रुव, अमित यादव, संतोष साहू, रूपेन्द्र यादव सहित कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।।