November 18, 2024

विश्व मैत्री दिवस का भव्य आयोजन दिनांक 8 सितंबर को जैन मिलन और जैन ट्रस्ट द्वारा श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ जैन भवन मैं आयोजित .

भिलाई

पर्यूषण पर्व के उपरांत प्रतिवर्ष अनुसार जैन मिलन जैन ट्रस्ट और जैन महिला क्लब के तत्वाधान में दिनांक 8 सितंबर रविवार को
को श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ जैन भवन में विश्व मैत्री दिवस 🙏🏾क्षमा याचना का भव्य आयोजन होने जा रहा है जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन जैन ट्रस्ट अध्यक्ष अरविंद जैन आदि ने
सकल जैन समाज आमंत्रित करते हुए आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है ,
जानकारी देते हुए संगठन प्रमुख एवं प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल , भागचंद जैन ने बताया कि,
== दिनांक 8 तारीख को प्रातः 8:30 से 9:30 बजे स्वल्पाहार
तत्पश्चात
सदस्यता नवीनीकरण एवं भाग्यशाली परिवार हेतु पंजीयन एवं सम्मान समारोह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक बच्चों के खेल खुद का आयोजन , विश्व मैत्री दिवस किस आयोजन में कार्यक्रम में विशेष रूप से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई दुर्ग सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी है.

12:30 से 2:00, बजे वात्सल्य मिलन भोज और दोपहर 2 से 3 बजे तक पारितोषिक वितरण प्रतिभा सम्मान एवं उपवास कर्ताओं का सम्मान और भाग्यशाली परिवार का ड्रा निकाला जाएगा.
पर्युषण पर में लगातार 8 दिन से अधिक के उपवासकर्ता का सामाजिक अभिनंदन भी किया जाएगा ,
जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद जैन मंत्री निर्मल कोचर उप मंत्री प्रदीप जैन बाकलीवाल प्रबंधक ट्रस्टी मुकेश जैन कोषाध्यक्ष महावीर निकोटिया जैन मिलन अध्यक्ष मुकेश जैन मंत्री संजय चतुर कोषाध्यक्ष जिनेंद्र जैन उपाध्यक्ष के सी जैन उप मंत्री मुकेश बाकलीवाल सुनील जैन ,जैन कला केंद्र संचालक ऋषभ जैन कोषाध्यक्ष विनोद जैन ट्रस्ट प्रतिनिधि संदीप जैन, स्वास्थ्य शिविर प्रभारी डॉक्टर सुधीर गागैंय, प्रशासनिक प्रकोष्ठ प्रभारी ज्ञानचंद जैन प्रदीप नहर प्रेमेंद्र जैन राजीव जैन राजेश जैन प्रशांत जैन, राजेश जैन अमरेश जैन अनुपम जैन संतोष जैन शिल्पी जैन नरेंद्र जैन, गौतम चंद्र टाटिया ,संजय जैन हरिप्रकाश जैन.

जैन महिला क्लब अध्यक्ष श्रीमती चेलना जैन सचिन ममता जैन कोषाध्यक्ष ममता जैन एवं श्रीमती अनीता जैन शकुंतला नहर एवं हुकुमचंद ओसवाल पंकज जैन संजीव जैन दिगंबर जैन मंदिर के प्रबंधक ट्रस्टी प्रभात जैन दिगंबर जैन मंदिर अध्यक्ष ज्ञानचंद बाकलीवाल मंत्री प्रशांत जैन अमित जैन आदि
ने दिनांक 8 सितंबर को जैन मिलन और जैन ट्रस्ट के साथ सकल जैन समाज को विश्व मैत्री दिवस की आयोजन को सफल बनाने के लिए जैन भवन पधारने का अनुरोध किया है