November 18, 2024

विधायक चंदन कश्यप ने नवा खाई मिलन समारोह मे शामिल होकर गायता, पुजारी, सिरहा,गुनिया, बजनिया,पटेल,भूमिहीन,कृषि मजदूरों का किया सम्मान।

कोंडागांव आज अपने क्षेत्र नारायणपुर विधायक एंव छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने आज ग्राम बोटीकानेरा में आयोजित नवाखानी मिलन समारोह मे क्षेत्र के गायता ,पुजारी,सिरहा,गुनिया,बजनिया,पटेल,भूमिहीन कृषको का सम्मान किया। कार्यक्रम मे क्षेत्र के गायता,पुजारी, सिरहा, गुनिया, बजनिया, पटेल, भूमिहीन कृषि मजदूर हजारों की संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार गायता,पुजारी, सिरहा, गुनिया, बजनिया, पटेल,भूमिहीन कृषि मजदूर के हित में कार्य कर रहीं है। सभी को राजीव गाँधी भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना के तहत एक साल में साथ हजार रुपये सहायता राशि देने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। हमारी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है कि हमारे नारायणपुर क्षेत्र में चार नवीन तहसील मर्दापाल, कोहकामेटा, छोटेढोंगर,भानपुरी की स्थापना किया और मर्दापाल में कॉलेज आईटीआई, अस्पताल की स्थापना की ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। पूर्व विधायक ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ भी लोकहित के कार्य नहीं कर सके लेकिन हमारी सरकार ने उन कार्यो को कर दिखाया। उन्होंने आदिवासी संस्कृति को खत्म करने का कार्य किया और हमने आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य किया। यह है भाजपा और कांग्रेस मे अन्तर। इस दौरान मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेटिया, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेटिया, पीसीसी सदस्य राजेन्द्र साहू, झारा सरपंच रामपत कोर्राम, बोटीकनेरा सरपंच वेदबती कश्यप, जगनू पोयाम पुजारी, तुलसी ठाकुर माता पुजारी, जगतु पोयाम, सम्भु सोढ़ी, रति राम सोढ़ी, सुखनाथ सोढ़ी, बलभदर सोढी, राजमन नेताम,सेवन कश्यप, एंव सभी गांव से आये सिरहा गुनिया और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे

You may have missed