November 18, 2024

श्री अग्रसेन जयंती समारोह में सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं की मचेगी धूम

अग्रवाल समाज द्वारा 7 से 15 अक्टूबर तक आयोजन, 14 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

दुर्ग । श्री अग्रवाल समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अग्रसेन चौक स्थित अग्रसेन भवन में श्री अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से मनाई जाएगी। 9 दिवसीय इस समारोह में धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा सांस्कृतिक व मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएं आकर्षण का केन्द्र रहेगी। समारेाह में समाजसेवी कार्यो को भी मूर्तरूप दिया
जाएगा। जयंती समारेाह की शुरूआत 7 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के साथ होगी। 14 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को उद्योगपति एवं समाजसेवी विजय अग्रवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। समारोह के अंतिम दिन 15 अक्टूबर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस अशोक कुमार अग्रवाल होंगे। वे संध्या 7 बजे समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को महाराजा अग्रसेन मेरिट अवार्ड से सम्मानित करेंगे। समापन समारोह के समस्त कार्यक्रम धमधा रोड स्थित गायत्री पैलेस में आयोजित किए गए है। यह जानकारी श्री अग्रवाल समाज दुर्ग के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा ने गुरुवार को बैठक में दी। इस दौरान समाज के संरक्षक विजय अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, महासचिव पंकज अग्रवाल (कीर्तुका), कोषाध्यक्ष रमेश बंसल, उपाध्यक्ष ललित सक्सेरिया, मुरारी अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल, संजय गर्ग, लक्की अग्रवाल व अन्य सदस्य मौजूद थे। श्री अग्रवाल समाज दुर्ग के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा ने श्री अग्रसेन जयंती समारोह की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की शुरूआत के पहले दिन 7 अक्टूबर को बच्चों के लिए कलर बाल बास्केट, बेलून गेम, फ्रॉग रेस, स्टोरी टेलिंग, पिट्ठूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। दूसरे दिन 8 अक्टूबर को अग्रवाल समाज के लोग प्रात: 10 बजे जिला अस्पताल में रक्तदान कर महादान का संदेश देंगे। शिविर में करीब 115 यूनिट ब्लड संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी दिन मेमोरी गेम, इन्टरव्यूह, स्पंज रेस, एक मिनट में साड़ी पहनो प्रतियोगिता, आई मेकअप, कपल गेम, सरप्राईज गेम, टोल मोल के बोल, बाधा दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपना हुनर दिखायेंगे। इसी प्रकार 9 अक्टूबर व 10 अक्टूबर को भी मनोरंजक खेेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। वहीं 12 अक्टूबर को शाम साढे 5 बजे आनंद मेला और 13 अक्टूबर को शाम साढे 5 बजे अंताक्षरी कार्यकम का आयोजन किया गया है। यह सभी कार्यकम प्रभारियों के कुशल संचालन में संपन्न होंगे।

अग्रवाल समाज ने वर्षभर किए सेवाभावी कार्य

श्री अग्रवाल समाज दुर्ग के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा ने बताया कि अग्रवाल समाज हमेशा ही सेवाभावी कार्यों में अग्रणी रहा है। समाज द्वारा इस वर्ष दो बार ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए। जिसमें समाज के सदस्यों ने लगभग ढाई सौ यूनिट ब्लड डोनेट किया। वर्ष में तीन बार नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में हार्ट, लीवर व यूरिन से संबंधित मरीज लाभान्वित हुए हैं। अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित नागरिक रहे स्व. रेखचंद अग्रवाल द्वारा देहदान कर पूरे समाज के लिए अनुकरणीय पहल की गई है। अग्रसेन भवन में नए सिरे से सर्वसुविधायुक्त साउंड प्रुफ हाल का सौन्दर्यीकरण किया गया है, जिसका लाभ आम जनता को कम दरों पर मिल रहा है। भीषण गर्मी में प्याऊ लगाकर शीतल जल व शरबत एवं मठा का वितरण किया गया। इसके अलावा पिछड़ी बस्तियों में गरीब वर्ग को अनाज व राशन का वितरण कर राहत पहुंचाई गई है। यूथ क्लब का गठन कर युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने का उल्लेखनीय कार्य किया गया है। सावन में जनकल्याणार्थ भगवान शंकर जी का रुद्राभिषेक किया गया। वहीं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया है।