November 18, 2024

पांच घंटे तक स्वीमिंग कर तनु श्री ने गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया…

भिलाई। दुर्ग जिले में खेलगांव के नाम से प्रसिद्ध पुरई में रविवार को एक और रिकार्ड बन गया। तैराकी के लिए अपनी विशिष्ठ पहचान बना चुके पुरई गांव में 9 साल की नन्ही बच्ची तनु श्री कोसरे ने कमाल कर दिया। पांच घंटे तक स्वीमिंग कर तनु श्री ने गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। स्वीमिंग पूरा होने के बाद गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स के अधिकारियों ने तनु श्री को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

बता दें खेल गांव पुरई में इससे पहले भी तैराकी के कई रिकार्ड बने हैं। इसी साल 9 अप्रैल को 15 वर्षीय चंद्रकला ने तालाब में लगातार 8 घंटे तैरकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह सुबह 5 बजे तालाब में उतरी और लगातार तैरने के बाद दोपहर 1 बजे बाहर आई। इसके बाद उसे वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया। चंद्रकला के पहले पुरई गांव के ही ईश्वर ओझा ने दिसबंर 2021 में लगातार 6 घंटे तक तैराकी कर रिकार्ड बनाया था। इस रिकार्ड को चंद्रकला ने तोड़ दिया। हालांकि तनु श्री यहां की रहने वाली चंद्रकला का रिकार्ड नहीं तोड़ पाई लेकिन 9 साल की उम्र में पांच घंटे तैराकी कर उसने कमाल का जज्बा दिखाया है। तनुश्री से आगे जाकर और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बंध गई है।