इजरायल वॉर के बीच लगातार महंगा हो रहा सोना, आज भी बढ़ गए भाव
सोने की कीमतों (gold price) में आज तेजी देखने को मिल रही है. मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोना (MCX Gold price) 57700 रुपये के लेवल को पार कर गया है. अगर इस तरह की स्थितियां रहती हैं तो दिवाली पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच सकती हैं. यानी इस बार दिवाली पर सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 57715 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. आज चांदी सस्ती हो गई है. चांदी का भाव आज 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 68810 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सोने का भाव एक हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. कॉमेक्स पर सोने का भाव 1875 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है. कॉमेक्स पर चांदी 22 डॉलर प्रति औंस के करीब है.