आजाद जनता पार्टी का जन अधिकार पत्र व प्रत्याशियों की पहली सूची हुई जारी
दुर्ग :- आज दिनांक 10/10/2023 को आजाद जनता पार्टी के प्रदेश अधयक्ष उज्जवल दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमनदीप सिंग गिल, प्रदेश प्रचार सचिव करम लाल साहू, बलरामपुर जिला अध्यक्ष अमानत अली खान, बालोद जिला अध्यक्ष गौकरण गंगबेर, शक्ति जिला अध्यक्ष चन्द्र दत्त भारती, रायगढ़ जिला अध्यक्ष शिवराज साहू, कोरबा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू दीप व अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में तृप्ति रेस्टोरेंट दुर्ग में आजाद जनता पार्टी का जन अधिकार पत्र जारी किया जिसमें छत्तीसगढ़ के समस्त वर्गों को साध कर खुश करने का प्रयास किया गया है जिसमें
किसानों की कर्ज माफी, धान 4200 रुपये प्रति क्विंटल, धान की दूसरी फसल की खरीदी, निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क चिकित्सा, 400 यूनिट बिजली फ्री, गैस सिलेंडर 499 रुपये, सरकारी कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, अनियमित कर्मचारी, बेरोजगार और सभी आम जनता को ध्यान में रख कर बनाया गया आजाद जनता पार्टी का घोषणा पत्र इस चुनाव में कहीं ना कहीं भाजपा और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाता दिख रहा है।
आजाद जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी की है जिसमें
दुर्ग शहर से श्रीमती पारसमणि चंदेल
भानुप्रतापपुर से श्रीमती निर्मला कोमरा
कोरबा से अमनदीप सिंह गिल
संजारी बालोद से गौकरण गंगबेर
बसना से करमलाल साहू
डोंगरगढ़ से रामसाय राठौर
साजा से पंडित प्रेमनारायण शर्मा
जगदलपुर शहर से सरिता सिंह
को टिकट दिया गया है
आजाद जनता पार्टी का जन अधिकार पत्र जारी करते वक्त आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह गिल, शरद शर्मा, पंडित प्रेम नारायण शर्मा, करमलाल साहू, जय वाजपेयी, अमानत अली खान, पारसमणि चंदेल, निर्मला कोमरा, सोनू दीप, स्वीटी मेहता, राम साय राठौर, सुरेंद्र मिरी, संस्कार शर्मा, इनेश कुमार, बबली कुजूर, लोकेश्वरी ठाकुर, हेमलता गावड़े, गायत्री पोर्ते, ममता चंद्राकर, प्रभा सिंह, सविता भुवार्य, शुशीला ठाकुर, कार्तिक राम पटेल एवं अन्य पदाधिकारीगण व सदस्यगण मौजद रहे।