November 17, 2024

किम्स – किंग्सवे हॉस्पिटल के न्यूरो व स्पाईन सर्जन डॉ. केलकर अब अपनी सेवाएं भिलाई नर्सिंग होम में 25 नवंबर से देंगे…

० भिलाई से है मेरा गहरा रिश्ता, डॉक्टरी पेशे में पिछले 25 वर्षों से दे रहा हूं अपनी सेवाएं
० क्रिकेट प्रेमियो व भिलाईयंस से है अपनापन
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में अब नागपुर के किम्स – किंग्सवे हॉस्पिटल की सेवाएं अब भिलाई नर्सिंग होम भिलाई में प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को दो से छ: बजे के बीच प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन और स्पाईन सर्जर डॉ. शैलेष केलकर अपनी सेवाएं देंगे। आज इस संबंध में डॉ. केलकर ने आयोजित पत्रवार्ता में बताया कि हमारा यह अस्पताल नागपुर रेलवे स्टेशन के ठीक बाहर अत्याधुनिक अस्पताल है। तेलंगाना व आंध्रप्रदेश समूह का है। 14 अस्पताल हमारे संचालित हो रहे है। पांच हजार बैड पूरे अस्पतालों में मरीजों के लिए उपलब्ध है। मध्यनागपुर का सबसे बड़ा यह अस्पताल है। नागपुर के इस अस्पताल में 334 बैड 90 आईसीयू व नो अत्याधुनिक ऑपरेशन थेटर उपलब्ध है। साथ ही किडनी हार्ट लग्स और बोनमेरो ट्रांसप्लांट जैसी आधुनिक सुविधाएं हमारी इस अस्पताल में मरीजों के लिए उपलब्ध है।

श्री केलकर ने आगे बताया उनका बचपना इस्पात नगरी के भिलाई में ही बीता है। और वह भिलाई में ही पढ़े लिखे है। उनके पिता सेक्टर 9 मुख्य अस्पताल में चिकित्सक थे। नागपुर में मैं पिछले 25 वर्षों से अस्पताल फिल्ड में अपनी सेवाएं दे रहा हूं। और अभी वर्तमान में किम्स – किंग्सवे हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहा हूं। 2008 से 2018 तक लगातार भिलाई आकर मरीजों की सेवा का कार्य किया। इस बीच कोरोना काल आने की वजह से आना जाना छूट गया। 25 नवंबर से भिलाई नर्सिग होम में प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को दो से छ: बजे मेैं न्यूरो व स्पाईन के मरीजों को देखने भिलाई में उपलब्ध रहूंगा। स्पाईन में सर्जरी में मेरी फेलोशीप भी रही है। जिन मरीजों को ज्यादा तकलीफ रहेगी उनके ऑपरेशन की सारी व्यवस्था नागपुर हमारे अस्पताल में होगी। जरूरतमंद व अत्यंत गरीब मरीजों को अस्पताल प्रबंधन रियायत भी देगा।

ओपीडी शुल्क भिलाई में मरीज से 500 रू लिया जायेगा। चूंकि आज स्पाईन के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिनि बढ़ती जारही है। और वह मरीज दर दर जानकारी के अभाव में इधर उधर घूम रहे है। उन्हें सही मार्गदर्शन केलिए हमारा अस्पताल में अब भिलाई में भी यह सुविधा देने का निर्णय लिया है। हमारे अस्पताल में तमाम प्रकार के इंशोरेस कार्ड से मरीजों का इलाज संभव है। अभी नागपुर के इस अस्पताल को 4 साल सफलतापूर्वक संचालित करते हो गए है। जल्द ही डा. समीर लोटे जो कि चेस्ट के विशेषज्ञ डाक्टर है एमबीबीएस नागपुर व एमडी गुजरात से इन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर मरीजों की उचित सेवा ये कर रहे है। ये भी नागपुर के अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे है। जल्द ही प्रबंधन इन्हें भिलाई के इस नर्सिंग होम में सेवाएं देने भेजेगा।

श्री केलकर ने आगे कहा कि उनका बचपना सेक्टर 10 में बीता है और वह एमपी क्रिकेट अंडर 19 क्रिकेट से जुड़े रहे है। और भिलाई से जुड़े हुए लोगों से काफी उनका जुड़ाव है खासकर के क्रिकेट प्रमियों से आज की इस वार्ता में उपस्थित लोगों में एजाज शमी, डॉक्टर अहमद हमदानी, डॉ. दीपक ,डॉ. टोपेन्द्र शुक्ला, डॉ. दीपक सोनवानी, रोशन सुलतान, एवं अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद थे।