November 17, 2024

नैला में 19 से विराजेगी जगत जननी


स्वर्ण और चांदी की आसन में विराजेंगी मां दुर्गा
जांजगीर-चांपा। वैसे तो रविवार 15 अक्टूबर से नवरात्रि का आगाज हो गया है, लेकिन नैला रेलवे स्टेशन में अभी भी माँ दुर्गा की स्वर्ण और चांदी की आसन में विशाल मूर्ति की स्थापना का कार्य जारी है। यहां 19 अक्टूबर से श्रद्धालुओं के लिए पट खोले जायेगे।
श्री श्री दुर्गा सेवा समिति के सदस्यो ने प्रेस वार्ता लेकर मूर्ति और सजावट सम्बन्ध में जानकारी दी। समिति के अध्यक्ष राजू पालीवाल ने बताया कि 40 वर्षाे से रेलवे परिसर में माँ दुर्गा की पूजा की जा रही हैं, और हर वर्ष माँ के अनुठे स्वरुप को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां छत्तीसगढ़ के 150 कलाकारों द्वारा मूर्ति और पंडाल सजाया जा रहा है। लाइट और साउंड सिस्टम मुंबई से लाया गया है। इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए एक किलो मीटर दूर में पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं। बुजुर्ग, महिला और निःशक्त लोगो के लिए ई रिक्शा का इंतजाम किया जाएगा। समिति द्वारा विश्व शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जायगा।