November 17, 2024

मां शिरीष पाठ मंदिर में जले आस्था के दीप समिति पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित

जांजगीर चांपा – माता शिरीष पाठ मंदिर डोंगाकोहरौद में आज आस्था के दीप प्रज्जवलित किए गए , जिसमे समिति पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । ज्ञात हो कि दंतकथा पर आधारित शिरीष पाठ मंदिर की ख्याति स्थानीय ग्राम के अलावा ग्रामीण अंचलों व दुर दराज तक प्रचलित है । यहां शिरीष पेड़ पर आधारित माता की आस्था है , जहां पेड़ पर काली चूड़ी व फीता बांधकर मन्नत मांगने की प्रथा पुरातन काल से चली आ रही है । आज वहां समिति के माध्यम व जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बीच खार में मंदिर तक पहुंच मार्ग व माता रानी के साथ अनेक मंदिरों का निर्माण हो गया है , जिसमें शिव मंदिर , हनुमान मंदिर , शनि मंदिर , सतबहनिया मंदिर शामिल है । यहां दोनों पर्व में धूमधाम से नवरात्र पर्व मनाया जाता है , तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना दीप प्रज्जवलित कराए जाते हैं । इस कड़ी में आज क्वांर नवरात्र के पहले दिन नवजागरण शिरीष कल्याण सेवा समिति पदाधिकारी व सदस्यों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में दीप जलाए गए । दीप प्रज्वलन के दौरान प्रमुख पदाधिकारियों में अध्यक्ष देवकुमार पाण्डेय जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल , संरक्षक राधेश्याम कश्यप ,सरपंच प्रतिनिधि शिवकुमार गोंड , उपसरपंच मनीष बंजारे , समिति सचिव जोहन पटवा , उपाध्यक्ष बरसन कश्यप , कोषाध्यक्ष रामकृष्ण कश्यप , धनेन्द्र कौशिक , छोटेलाल साहू , सुमन कश्यप , माखन कश्यप , सोसायटी अध्यक्ष घनश्याम साहू , पाण्डव लाल कश्यप , धनीराम विश्वकर्मा , शोभनाथ धीवर , पुजारी बैगा हरिलाल धीवर , गीतेश सारथी , नूतन कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन , ज्योत सेवकगण मौजूद थे ।