May 19, 2024

विश्वकप में सट्टे का खेल..! पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों रुपए का मिला हिसाब

इंदौर। इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस ने विश्वकप क्रिकेट का सट्टे को लेकर सबसे बड़ी कार्यवाही की है। इतनी बड़ी मात्रा में नगदी और सोना कभी नही मिला है। पुलिस को 22 लाख 80 हजार रुपए नगद, 80 लाख रुपए कीमत का सवा किलो सोना सहित करोड़ो रुपए का हिसाब मिला है। मौके से एक आरोपी पुलिस के हत्थे आया है जिसका नाम विशाल मेहता है।

वहीं पुलिस द्वारा बताया गया की आरोपी विशाल को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप मैच का सट्टा लेते पकडा आरोपी से यह पूछने पर कि क्रिकेट सट्टे से कौन-कौन जुडे हैं तो बताया कि राजगुरू, बिट्टू, सुनील मेहता उर्फ नॉण्टी तथा राजेश सेजवानी से मेरा सट्टे का व्यापार चलता है। आरोपी के कब्जे से मौके पर से कुल नगदी 22 लाख ,90 हज़ार रुपए तथा सोने की ईंटे कुल वजन 1 किलो 300 ग्राम कीमती लगभग 75 लाख रुपए एवं लेपटॉप, मोबाईलफोन एवं क्रिकेट के सट्टे का हिसाब-किताब जप्त किया।