November 17, 2024

चुनावी मोड पर बीजेपी, चुनाव प्रबंधन एवं समन्वयन समिति में इन नेताओं को मिली जगह

कोंडागाँव भारतीय जनता पार्टी की कोंडागाँव विधानसभा के लिए आगामी चुनाव के मद्देनजर 47 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है । प्रबंधन समिति के सदस्य और विधानसभा प्रभारी संजय पाण्डे का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के सामूहिक नेतृत्व व तालमेल से कोंडागाँव में शानदार तरीके से चुनाव जीतेंगे ।बुधवार को घोषित की गई समिति में विधानसभा प्रभारी संजय पाण्डे, संयोजक बालकुँवर प्रधान, समन्वयक जसकेतु उसेंडी, विस्तारक अर्जुन खूँटे, प्रत्याशी कार्यक्रम प्रभारी ओम प्रकाश टावरी एवं संतोष पात्रे, चुनाव अभिकर्ता गोपाल दीक्षित एवं दयाराम पटेल, कार्यालय प्रभारी हर्ष लाहोटी एवं राजेश गुप्ता, व्यय प्रभारी संजय मोदी एवं विक्की रवानी, प्रचार सामग्री वितरण प्रभारी सुभाष पाठक, प्रदीप साहू एवं बिट्टू पाणिग्रही, मीडिया विभाग का दायित्व रौनक दीवान एवं सुरेंद्र सोनपिपरे को दिया गया है।इसके अलावा महिला कार्यक्रम प्रमुख बसंती ठाकुर एवं सोनामणि पोयाम, युवा कार्यक्रम प्रमुख गामा जयसवाल व अंकुश जैन, प्रचार वाहन केजी नायर एवं विकी पटेल, नेताओं के कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र सुराना व गोपाल दीक्षित, न्यायिक और चुनाव आयोग समन्वयक सारंगधर कौशिक, प्रशांत दत्ता व सुरेंद्र भट्ट को बनाया गया है । जहां अन्य राज्यों के कार्यकर्ताओं से समन्वय अश्विनी पांडेय करेंगे तो वही कार्यालय में आवास भोजन की व्यवस्था सुनील कोर्राम, अंकुश जैन, ज्ञानु गोलछा और प्रदीप साहू देखेंगे । वाहन व्यवस्था की कमान दयाराम पटेल, भारत जैन और शनिल भंसाली सम्भालेंगे, घोषणा पत्र का कामकाज प्रतोष त्रिपाठी और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी धनसु मानिकपुरी को बनाया गया है ।