दूसरी सूची : कांग्रेस के 10 विधायकों के नाम कटे, 1 विधायक को हटा कर महापौर को दिया टिकट
रायपुर छत्तीसगढ़ में चुनावी गर्मी हुई है। कांग्रेस ने बुधवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है,बही बीजेपी की भी दूसरी आ चुकी है। भाजपा अब तक जहां 86 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है, तो वहीं कांग्रेस ने दो सूची में 83 प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। मुख्य बात तो यह है की कांग्रेस ने अपने 18 विधायकों के नाम काटे है और वही एक विधायक को दूसरी सीट से टिकट दिया है , जिस प्रकार कोंग्रेस की लिस्ट देखी जाए तो पार्टी ने अभी 7 नामों का लिस्ट कोई जिक्र नहीं है किया गया है। देखने की बात यह है की उन सात सीटों पर किस प्रकार कोंग्रेस अपने किन प्रत्यासी के नाम मोहर लगरगी। कांग्रेस के बाकी सात सीटों मेसे छह सीटों पर कांग्रेस के ही विधायक है, जाहिर ये सभी विधायक डेंजर जोन हैं, जिनकी जगह नये नामों को मौका दिया जा सकता है।इन विधायकों के नाम कटे और इनकी जगह ये नाम तय विधानसभा सीट मौजूदा विधायक / नये प्रत्याशीमनेंद्रगढ़ विधानसभा – डॉ विनय जायसवाल / रमेश सिंहप्रतापपुर विधानसभा – डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम की जगह राजकुमारी मरावीरामानुजगंज विधानसभा- बृहस्पत सिंह की जगह डॉ अजय तिर्कीसामरी विधानसभा – चिंतामणि महाराज की जगह विजय पैकरालैलूंगा विधानसभा- चक्रधर सिदार की जगह विद्यावति सिदारपाली तानाखार विधानसभा – मोहित केरकेट्टा की जगह दुलेश्वरी सिदारबिलाईगढ़ विधानसभा – चंद्रदेव राय की जगह कविता प्राण लहरेधरसींवा विधानसभा – अनिता शर्मा की जगह छाया वर्मारायपुर ग्रामीण – सत्यनारायण शर्मा की जगह पंकज शर्माजगदलपुर विधानसभा – रेखचंद जैन की जगह जतिन जायसवालइस विधायक को किया शिफ्ट अहिवारा विधानसभा – रूद्र कुमार गुरू की जगह निर्मल कोसरे की किया शिफ्ट किये गये नवागढ़ इन सीटों को अभी रखा गया है होल्डकुल 90 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने अब तक 83 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। आज जारी 53 लिस्ट और इससे पूर्व में 30 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये जा चुके हैं। वहीं सात सीट अभी होल्ड है। इनमें से 6 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा इन सभी सीटों पर नये चेहरे उतार सकती है।रायपुर ग्रामीण – कुलदीप जुनेजाबैकुंठपुर – अंबिका सिंहदेवसरायपाली – किस्मतलाल नंदमहासमुंद – बिनोद चंद्राकरकसडोल – शकुंतला साहूसिहावा – लक्ष्मी ध्रुवधमतरी – ये सीट भाजपा के पास है