आज आएगी कांग्रेस की तीसरी सूची, इन नामों पर लगी मुहर! कांग्रेस नेता ‘महंत’ ने मीडिया को दी जानकारी
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने कल अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में पार्टी ने 53 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। पार्टी ने अब तक 83 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं, 7 सीटों के लिए मंथन अभी जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता भक्त चरण दास महंत ने कांग्रेस की तीसरी सूची को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
कांग्रेस नेता भक्त चरण दास महंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 87 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं और 7 सीट की लिस्ट आज कभी भी जारी हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि 32 फ़ीसदी टिकट आदिवासी को दिए गए हैं। साथ ही ओबीसी, एससी और अल्पसंख्यक वर्ग का भी ध्यान रखा गया है। उनका कहना है कि टिकट वितरण में सबके साथ न्याय हुआ है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दंगा भड़का कर चुनाव जीतना चाहती है।