9 अप्रेल बुधवार रायपुर में केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़

अल्पसंख्यक आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष अमरजीत सिंघ छाबड़ा से सिक्ख यूथ फोरम भिलाई के महासचिव जसवन्त सिंघ खालसा के नेतृत्व में सौजन्य भेंट कर उनका स्वागत कर उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी और उन्हें सिक्ख यूथ फोरम द्वारा खेलकूद, शिक्षा, समाजिक कल्याण, क्षेत्र के विकास और युवाओं के उज्जवल भविष्य के प्रति योगदान से अवगत कराया। फोरम की ओर से मांग की गई कि अलपसंख्यकों को राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा घोषित योजनाओं को सभी तक पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित किया जाये, जिला स्तर पर सभी की भागीदारी से आयोग का गठन किया जाये, सिक्ख समाज हमेशा ही योजनाओं के लाभ से वंचित रहा है इस पर ध्यान दिया जाये, समय और आवश्यकता को देखते हुए रायपुर से अमृतसर तक सीधी हवाई यात्रा शुरू करने की पहल की जाये। बैठक में इन सभी विषयों पर चर्चा हुई जिस पर अध्यक्ष महोदय ने उच्च स्तर पर संबधित मंत्रालय में सभी मांग रखने की बात कही। इस अवसर पर सिक्ख यूथ फोरम के महासचिव जसवन्त सिंघ खालसा, उपाध्यक रामदास सिंघ, कोषाध्यक्ष अमन सिंघ, सहसचिव मनदीप सिंघ, जत्धेदार राजवीर सिंघ, राष्ट्रीय गतका खिलाड़ी अर्शदीप सिंघ उपस्थित रहे।